ETV Bharat / state

पंचायत प्रत्याशी ने खतरे में डाली लोगों की जान! कोरोना संक्रमित होने के बाद भी किया प्रचार - धर्मशाला सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार

जिला कांगड़ा की पंचायत कल्याड़ा में पंचायती राज चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अब इस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

corona positive candidate in dharmshala
पंचायत प्रत्याशी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कर रहा था प्रचार
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:52 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा की पंचायत कल्याड़ा में पंचायती राज चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि प्रत्याशी कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार में जुटा रहा.

प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज

इस बारे में जब लोगों ने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत की तो प्रशासन व पुलिस अलर्ट हुआ और प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित प्रत्याशी बलवीर सिंह पंचायत स्तर पर कई पदों पर सालों तक काम चुका है. इसके बाद भी इस तरह की लापरवाही ने कई लोगों को संकट में डाल दिया है

प्रचार नहीं कर सकते कोरोना संक्रमित

बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए कोविड-19 टेस्ट को अनिवार्य किया गया है. कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशी या उसके समर्थक चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. प्रत्याशी को चुनाव प्रचार से पहले अपनी कोरोना रिर्पोट साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रशासन ने जारी किये निर्देश

इस तरह के मामलों को लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पूर्व में जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कह चुके हैं कि लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है.

क्या कहते है थाना प्रभारी राजेश कुमार

मामले की पुष्टि करते हुए धर्मशाला सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत कल्याड़ा में प्रत्याशी बलवीर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बावजूद इसके व्यक्ति पंचायत चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था, जिसकी लोगों ने शिकायत की थी. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा की पंचायत कल्याड़ा में पंचायती राज चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि प्रत्याशी कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार में जुटा रहा.

प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज

इस बारे में जब लोगों ने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत की तो प्रशासन व पुलिस अलर्ट हुआ और प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित प्रत्याशी बलवीर सिंह पंचायत स्तर पर कई पदों पर सालों तक काम चुका है. इसके बाद भी इस तरह की लापरवाही ने कई लोगों को संकट में डाल दिया है

प्रचार नहीं कर सकते कोरोना संक्रमित

बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए कोविड-19 टेस्ट को अनिवार्य किया गया है. कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशी या उसके समर्थक चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. प्रत्याशी को चुनाव प्रचार से पहले अपनी कोरोना रिर्पोट साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रशासन ने जारी किये निर्देश

इस तरह के मामलों को लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पूर्व में जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कह चुके हैं कि लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है.

क्या कहते है थाना प्रभारी राजेश कुमार

मामले की पुष्टि करते हुए धर्मशाला सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत कल्याड़ा में प्रत्याशी बलवीर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बावजूद इसके व्यक्ति पंचायत चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था, जिसकी लोगों ने शिकायत की थी. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.