ETV Bharat / state

कर्फ्यू पास से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज की FIR - covid-19

धर्मशाला में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपी युवक ने किसी और को जारी कर्फ्यू पास का दुरुपयोग कर अपने वाहन में इधर-उधर घूमता रहा. पुलिस ने जब पास को चेक किया तो यह जाली पाया गया.

धर्मशाला में लॉकडाउन
धर्मशाला में लॉकडाउन
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:56 AM IST

धर्मशाला: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच भी लोग चालाकी करने से बाज नहीं आ रहे है. हाल ही में कर्फ्यू पास के दुरुपयोग पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. युवक गाड़ी में नकली पास लगा कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा था. कर्फ्यू पास में छेड़छाड़ कर रात के समय घूमने पर पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को एसडीएम शाहपुर की ओर से कर्फ्यू पास जारी किया गया था, जिसमें महिला के वाहन का नंबर भी अंकित किया गया था, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने उक्त पास पर छेड़छाड़ करके अपनी गाड़ी का नंबर अंकित कर लिया था और अपने वाहन में यहां-वहां घूम रहा था.

पुलिस ने नाके पर संबंधित व्यक्ति को जांच के लिए रोका. पास की जांच की गई तो पुलिस को इस पर शक हुआ. पुलिस ने एसडीएम शाहपुर से संपर्क किया तो मामले का खुलासा हुआ. जिस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके महिला स्वास्थ्य कर्मी व उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मामले की पुष्टि एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने किसी और को जारी कर्फ्यू पास में लिखे नंबर को एडिट कर अपने वाहन का नंबर लिख दिया. जाली कर्फ्यू पास से अपने वाहन में इधर-उधर घूमता रहा. युवक ने लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना की है. इसी के चलते उस पर मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी कर्फ्यू पास के दुरुपयोग के मामले सामने आ चुके हैं, जिस बारे में शिकायत मिलने पर संबंधित एसडीएम द्वारा कर्फ्यू पास को रद्द कर दिया गया था.

धर्मशाला: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच भी लोग चालाकी करने से बाज नहीं आ रहे है. हाल ही में कर्फ्यू पास के दुरुपयोग पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. युवक गाड़ी में नकली पास लगा कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा था. कर्फ्यू पास में छेड़छाड़ कर रात के समय घूमने पर पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को एसडीएम शाहपुर की ओर से कर्फ्यू पास जारी किया गया था, जिसमें महिला के वाहन का नंबर भी अंकित किया गया था, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने उक्त पास पर छेड़छाड़ करके अपनी गाड़ी का नंबर अंकित कर लिया था और अपने वाहन में यहां-वहां घूम रहा था.

पुलिस ने नाके पर संबंधित व्यक्ति को जांच के लिए रोका. पास की जांच की गई तो पुलिस को इस पर शक हुआ. पुलिस ने एसडीएम शाहपुर से संपर्क किया तो मामले का खुलासा हुआ. जिस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके महिला स्वास्थ्य कर्मी व उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मामले की पुष्टि एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने किसी और को जारी कर्फ्यू पास में लिखे नंबर को एडिट कर अपने वाहन का नंबर लिख दिया. जाली कर्फ्यू पास से अपने वाहन में इधर-उधर घूमता रहा. युवक ने लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना की है. इसी के चलते उस पर मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी कर्फ्यू पास के दुरुपयोग के मामले सामने आ चुके हैं, जिस बारे में शिकायत मिलने पर संबंधित एसडीएम द्वारा कर्फ्यू पास को रद्द कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.