धर्मशाला: करीब पांच साल पहले इराक के मोसुल में आईएसआई आतंकियों के हाथों जान गंवाने वाले युवकों के परिजन मंगलवार को विधानसभा परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की.
युवकों के परिजनों का कहना है कि सीएम ने उन्हें नौकरी देने का वादा किया था जो कि अब तक उन्हें नहीं मिल पाई है.
परिजनों का कहना है कि बिते दो सालों से वे अपने विधायकों और मंत्रियों से मिल चुके हैं पर अब तक उन्हें मात्र आश्वासन ही मिला है.वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि मामला उनके ध्यान में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
बता दें कि इराक के मोसुल में आईएसआई के हाथों मारे गए 39 भारतीयों में से चार हिमाचली थे. इनमें से तीन जिला कांगड़ा और एक मंडी के सुंदरनगर का रहने वाला था. मृतकों में कांगड़ा के फतेहपुर के धमेटा का संदीप 38 साल पुत्र दिलावर सिंह, धर्मशाला के पासू के अमन कुमार उम्र 31 साल पुत्र रमेश चंद, लंज की भटहेड़ पंचायत के कदरेटी गांव के इंद्रजीत उम्र 32 साल पुत्र परदेसी राम और सुंदरनगर के बायला गांव के निवासी निवासी हेमराज उम्र 32 साल पुत्र बेली राम शामिल हैं.