ETV Bharat / state

पवन की तलाश में परिजन मंगलौर हुए रवाना, चक्रवाती तूफान तौकते के बाद समुद्र में हुआ था लापता - Kangra latest news

हिमाचल के युवक पवन कटोच की तलाश में उसके परिजन आज मंगलौर के लिए रवाना हो गए. पवन के परिजन आज कांगड़ा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए. बुधवार सुबह वह दिल्ली से हवाई मार्ग से मंगलौर पहुंचेंगे. परिजनों का मंगलौर जाने का सारा खर्च कंपनी के द्वारा किया गया है.

Dharmshala
फोटो
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:24 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ाः चक्रवाती तूफान तौकते के बाद हिमाचल का युवक लापता है. शिप में फंसे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की घरोह पंचायत के साथ लगते झिकड़ गांव के रहने वाले पवन कटोच की तलाश में उसके परिजन आज मंगलौर के लिए रवाना हो गए. इसमें पवन के चाचा अनूप कटोच, भाई गगन चंद कटोच व एक अन्य रिश्तेदार आज कांगड़ा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए. बुधवार सुबह वह दिल्ली से हवाई मार्ग से मंगलौर पहुंचेंगे. परिजनों का मंगलौर जाने का सारा खर्च कंपनी के द्वारा किया गया है.

हिमाचल सी-फेरर एसोसिएशन के महासचिव संजय पराशर व उनकी पत्नी सोनिका पराशर ने पवन कटोच के परिजनों से मिलकर उन्हें पवन कटोच को रेस्क्यू करवाने के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही है. वहीं, शिप से रेस्क्यू किए 3 लोगों ने बताया कि वह 15 मई को मंगलौर के उडिपी जिले की बंदरगाह के पास पहुंचने वाले थे. इस दौरान शिप के डाइवर नसीम को उल्टियां आने लगी तो उसे बाहर जाने के लिए कहा. इसी बीच उनकी शिप तूफान की चपेट में आकर पलट गई और एक बड़े पत्थर में फंस गई.

मरकटाइन मरिन विभाग कर रहा मामले की जांच

संजय पराशर ने स्वजनों के सामने कंपनी प्रबंधन से बात की और कंपनी ने पवन के परिजनों और रिश्तेदारों का मंगलौर जाने के लिए प्रबंध कर दिया है. संजय पराशर ने कहा कि मामले की जांच मरकटाइन मरिन विभाग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के लिए सहारा बना सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट, 27 दिन में बांटे 2 हजार 376 फूड पैकेट्स

धर्मशाला/कांगड़ाः चक्रवाती तूफान तौकते के बाद हिमाचल का युवक लापता है. शिप में फंसे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की घरोह पंचायत के साथ लगते झिकड़ गांव के रहने वाले पवन कटोच की तलाश में उसके परिजन आज मंगलौर के लिए रवाना हो गए. इसमें पवन के चाचा अनूप कटोच, भाई गगन चंद कटोच व एक अन्य रिश्तेदार आज कांगड़ा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए. बुधवार सुबह वह दिल्ली से हवाई मार्ग से मंगलौर पहुंचेंगे. परिजनों का मंगलौर जाने का सारा खर्च कंपनी के द्वारा किया गया है.

हिमाचल सी-फेरर एसोसिएशन के महासचिव संजय पराशर व उनकी पत्नी सोनिका पराशर ने पवन कटोच के परिजनों से मिलकर उन्हें पवन कटोच को रेस्क्यू करवाने के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही है. वहीं, शिप से रेस्क्यू किए 3 लोगों ने बताया कि वह 15 मई को मंगलौर के उडिपी जिले की बंदरगाह के पास पहुंचने वाले थे. इस दौरान शिप के डाइवर नसीम को उल्टियां आने लगी तो उसे बाहर जाने के लिए कहा. इसी बीच उनकी शिप तूफान की चपेट में आकर पलट गई और एक बड़े पत्थर में फंस गई.

मरकटाइन मरिन विभाग कर रहा मामले की जांच

संजय पराशर ने स्वजनों के सामने कंपनी प्रबंधन से बात की और कंपनी ने पवन के परिजनों और रिश्तेदारों का मंगलौर जाने के लिए प्रबंध कर दिया है. संजय पराशर ने कहा कि मामले की जांच मरकटाइन मरिन विभाग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के लिए सहारा बना सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट, 27 दिन में बांटे 2 हजार 376 फूड पैकेट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.