धर्मशाला: इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाई दे रही है. वहीं, पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, ताकि इस वायरस के बढ़ते कदमों को रोका जा सके.
वहीं, प्रदेश के बड़े अस्पतालों की तरह टांडा मेडिकल कॉलेज में भी इस वक्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जा रहा है . ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर जाकर टांडा मेडिकल कॉलेज के हालातों का जायजा लिया. बता दें कि टांडा मेडिकल में रोजाना की तरह जुटने वाली मरीजों की भीड़ अब नजर नहीं आ रही है.
अस्पताल के अंदर आपातकाल सेवा जारी हैं. इसके अलावा ओपीडी सेवाएं बंद चल रही हैं. वहीं, टांडा अस्पताल के मौजूदा पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पुलिस दोबारा समय-समय चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग भी बेहतर तरीके से मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आपातकाल सेवा भी जारी है. उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि प्रशासन द्वारा तय समय पर ही घरों से निकलें और पुलिस का सहयोग दें.
ये भी पढ़ें- सिलेब्रिटी लॉकडाउन डायरी- हिमाचल की 'धोनी' ने पुराने शौक में आजमाया हाथ