कांगडाः जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हिमाचल-पंजाब सीमा से सटे गांव मिरथल के पास एक तेज रफ्तार कार रोड के किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी देते हुए पुलिस थाना नंगलभूर के सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप राज ने बताया के एक सफेद रंग की फोर्ड कार मुकेरिया से पठानकोट की ओर जा रही थी. जब कार मिरथल के पास पड़ते गांव ढाकी सैदा के पास पहुंची तो रफ्तार तेज होने के कारण कार चालक ने कार से नियत्रंण खो दिया.
जिस वजह से कार सीधी रोड के किनारे के पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था के कार पेड़ से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इस सड़क हादसे में मृत कार चालक की पहचान चरणजीत सिंह (62) कंबर पुत्र किशन सिंह गांव गोईबाल डाकघर देपुर तहसील मुकेरिया के रूप में हुई है.
मृतक के भाई सुरजीत सिंह ने पुलिस को बयान दिया के उनका भाई आज सुबह घर से पठानकोट में दवाई लेने गया था. मृतक के भाई के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके शव का पठानकोट के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
मृतक चरणजीत सिंह का एक घर थानां इंदौरा के गांव ठाकुरद्वारा में भी है और कुछ साल पहले ठाकुरद्वारा में बिजली विभाग से जेई के पद पर सेवाएं देकर रिटायर्ड हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पूरे मंड क्षेत्र में शोक की लहर है.
पढ़ेंः चौहार घाटी में अफीम की खेती, 17 हजार पौधे बरामद