धर्मशाला: जिला कांगड़ा में ट्रैकिंग रूट्स का डिजिटल मैप तैयार किया जाएगा. इसके लिए डीसी कांगड़ा ने जिला के सभी एसडीएम एवं वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में एसडीएम व डीएफओ को भी पत्राचार के माध्यम से सूचित किया गया है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि एसडीएम व डीएफओ को उनके उपमंडल में सभी ट्रैकिंग रूटस की जानकारी देकर उनकी रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
बाद में इन रूटस को माउंटेनिंग इंस्टीटयूट मैक्लोडगंज डिजिटलाइज करेगा. इसके लिए फीस भी निर्धारित की जाएगी. योजना के तहत टैकर्स के फार्म जमा करवाए जाएंगे, ताकि आपदा की स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके.
आपको बता दें कि हिमाचल के पहाड़ों में अक्सर ट्रैकर्स के फंसने की घटनाएं सामने आती रहती है. लोकेशन की जानकारी न मिलने के कारण रेस्क्यू में तेजी नहीं लाई जा सकती. ऐसे में ये योजना कारगर साबित हो सकती है.