ETV Bharat / state

अब गोपालपुर चिड़ियाघर में सुनी जाएगी शेर की दहाड़, शेरों का जोड़ा आम जनता के लिए समर्पित

वन मंत्री ने चिड़ियाघर गोपालपुर में हीमल और अकीरा नामक शेरों के जोड़े को बाड़ में आम पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया. शेरों का जोड़ा गुजरात के शक्कूरबाग चिड़ियाघर से एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बीते 9 नवंबर को लाया गया था

Dhauladhar Nature Park Zoo Gopalpur
गोपालपुर जू में अब सुनी जाएगी शेर की दहाड़
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:34 PM IST

पालमपुर: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने धौलाधार प्रकृति उद्यान को एक खास तोहफा दिया है. वन मंत्री ने चिड़ियाघर गोपालपुर में हीमल और अकीरा नामक शेरों के जोड़े को बाड़ में आम पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया. शेरों का जोड़ा गुजरात के शक्कूरबाग चिड़ियाघर से एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बीते 9 नवंबर को लाया गया था. जिसके बदले जूनागढ़ की टीम गोपालपुर से भालुओं का जोड़ा लेकर गयी थी.

नर शेर हीमल की आयु 9 वर्ष और मादा शेर अकीरा की आयु पांच वर्ष के करीब है. इसके अलावा यहां पर हरियाणा के भिवानी चिड़ियाघर से भी दो चिंकारा प्रजाति के हिरण गोपालपुर चिड़ियाघर में लाए गए हैं. इन हिरणों को भी वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बाड़े में छोड़ा.

वीडियो.

नर चिंकारा पवन व मादा चिंकारा वर्षा की आयु तीन-तीन वर्ष है. इस अवसर पर वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शेरों का जोड़ा यहां आने वाले लोगों और बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण होगा और इससे उन्हें प्रकृति सरंक्षण की भी प्रेरणा मिलेगी.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शेर के जोड़े को इतने दिनो तक इसलिए अंदर रखा गया था ताकि वह यहां के वतावरण में ठीक प्रकार से रह सकें. अब गोपालपुर चिड़ियाघर में 14 प्रजातियों के जानवर हैं जिनमे एशियाटिक शेर, काला भालू, तेंदुआ, जंगली सूअर, हिमालयन घोरल, बार्किंग डिअर, चिंकारा, साम्भर, लैपरड कैट शामिल हैं.

इस अवसर पर देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन राम सुभाग सिंह, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (हौफ) अजय कुमार, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉक्टर सविता तथा अरण्यपाल धर्मशाला देवराज कौशल भी उपस्थित रहें.

पालमपुर: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने धौलाधार प्रकृति उद्यान को एक खास तोहफा दिया है. वन मंत्री ने चिड़ियाघर गोपालपुर में हीमल और अकीरा नामक शेरों के जोड़े को बाड़ में आम पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया. शेरों का जोड़ा गुजरात के शक्कूरबाग चिड़ियाघर से एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बीते 9 नवंबर को लाया गया था. जिसके बदले जूनागढ़ की टीम गोपालपुर से भालुओं का जोड़ा लेकर गयी थी.

नर शेर हीमल की आयु 9 वर्ष और मादा शेर अकीरा की आयु पांच वर्ष के करीब है. इसके अलावा यहां पर हरियाणा के भिवानी चिड़ियाघर से भी दो चिंकारा प्रजाति के हिरण गोपालपुर चिड़ियाघर में लाए गए हैं. इन हिरणों को भी वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बाड़े में छोड़ा.

वीडियो.

नर चिंकारा पवन व मादा चिंकारा वर्षा की आयु तीन-तीन वर्ष है. इस अवसर पर वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शेरों का जोड़ा यहां आने वाले लोगों और बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण होगा और इससे उन्हें प्रकृति सरंक्षण की भी प्रेरणा मिलेगी.

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शेर के जोड़े को इतने दिनो तक इसलिए अंदर रखा गया था ताकि वह यहां के वतावरण में ठीक प्रकार से रह सकें. अब गोपालपुर चिड़ियाघर में 14 प्रजातियों के जानवर हैं जिनमे एशियाटिक शेर, काला भालू, तेंदुआ, जंगली सूअर, हिमालयन घोरल, बार्किंग डिअर, चिंकारा, साम्भर, लैपरड कैट शामिल हैं.

इस अवसर पर देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन राम सुभाग सिंह, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (हौफ) अजय कुमार, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉक्टर सविता तथा अरण्यपाल धर्मशाला देवराज कौशल भी उपस्थित रहें.

Intro:चिड़ियाघर गोपालपुर में 38 दिन बाद शेर के जोड़े ने रखा मिटटी पे कद, साथ ही चिंकारा का जोड़ा पिंजरे से बाड़े में छोड़ा गया, वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने आज गोपालपुर चिड़ियाघर में रखे चिंकारा और शेर के जोड़े को खुले बाड़े में छोड़ कर आम पर्यटकों के लिए समर्पित कियाBody:एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत गुजरात के जूनागढ़ चिड़ियाघर से हिमाचल प्रदेश के धौलाधार प्रकृति उद्यान चिड़ियाघर गोपालपुर में एक जोड़ा शेरों का 9 नवंबर 2019 को लाया गया था। जिसके बदले जूनागढ़ की टीम गोपालपुर से भालुओं का जोड़ा लेकर गयी थी। लगभग 38 दिन के लंबे इंतज़ार के बाद शेरों के जोड़े 9 वर्षीय हेमल (नर) व 5 वर्षीय अकीरा (मादा) को सीमेंटेड कमरे से बाहर मिटटी पे कदम रखने का मौका मिला है। वन्य प्राणी आदान प्रदान प्रोग्राम के तहत ही एक जोड़ा चिंकारा का हरियाणा के भिवानी चिड़ियाघर से लाया गया था और बदले में एक जोड़ा भालू को वहां भेजा गया था। वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने आज गोपालपुर चिड़ियाघर में रखे चिंकारा के जोड़े 3 वर्षीय पवन (नर) व 3 वर्षीय वर्षा (मादा) को भी खुले बाड़े में छोड़ कर आम पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया। 13 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रखा गया था जो की किन्ही कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया था, पुनः 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रखा गया परन्तु मुख्यमंत्री फिर नही आये। वन मंत्री गोविन्द ठाकुर चिड़ियाघर आये और उनके साथ पहुंचे देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पहुंचे थे इस मौके पे अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग राम सुभाग सिंह, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉक्टर सविता, प्रदीप ठाकुर, देवराज कौशल, ज़ू मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भूपेंद्र पाल शर्मा, विशाल ठाकुर ज़ू बायोलॉजिस्ट, इंचार्ज एशियाटिक शेर रीतू पटियाल, समस्त ज़ू स्टाफ एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।Conclusion:वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि शेर के जोड़े हेमल और अकीरा को यहां लाने से पहले वन विभाग के डाक्टर और कर्मचारी पहले गुजरात मे जाकर आए है और उनकी देखभाल करने के बारे बात करके आए है और इतने दिनो तक इन्हे इसलिए अन्दर रखा गया ताकि वह यहां के वतावरण में वह ठीक प्रकार से रह सके । वही सनेक पार्क की स्थापना के प्रस्ताव पर मंत्री ने कहा कि इसके बारे मे उन्हे जानकारी नही है जिसकी जांच की जाएगी ।
अब गोपालपुर चिड़ियाघर में मुख्यतः 14 प्रजातियों के जानवर हैं जिनमे एशियाटिक शेर, काला भालू, तेंदुआ, जंगली सूअर, हिमालयन घोरल, बार्किंग डिअर, चिंकारा, साम्भर, लैपरड कैट आदि हैं। गौरतलब है कि गुजरात के जिस चिड़ियाघर से शेर यहां आये हैं वहां का तापमान गोपालपुर के मुकाबले लगभग 24-25 डिग्री अधिक है ऐसे में शेरों के स्वास्थ्य पे कोई दुष्प्रभाव ना पड़े विभाग के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। साथ ही शेरों के साथ काम करने का अनुभव रखने वाले अधिकारी की कमी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.