ETV Bharat / state

Dharamshala G20 Summit 2023: गाला डिनर में हिमाचल के मुरीद हुए विदेशी मेहमान, लोक गीतों पर थिरके - धर्मशाला की ताजा खबरें

धर्मशाला जी 20 सम्मेलन के दौरान बुधवार रात को सरकार की तरफ से गाला डिनर का आयोजन किया गया. इस दौरान विदेशी मेहमान जहां, हिमाचली कलाकारों के साथ लोक गीतों पर थिरकते नजर आए.वहीं, हिमाचली टोपी-शॉल देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया.(Dharamshala G20 Summit 2023)

Dharamshala G20 Summit 2023
Dharamshala G20 Summit 2023
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:51 AM IST

धर्मशाला : जी 20 बैठक में सम्मिलित विदेशी मेहमानों के सम्मान में प्रदेश सरकार ने एचपीसीए स्टेडियम में गाला डिनर का आयोजन बुधवार रात को किया. इस मौके पर उन्हें हिमाचली परंपरा के अनुरूप प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने डेलीगेट्स को उपहार भेंट किए, जिसमें सरकार ने डेलीगेट्स को हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स देकर सम्मानित किया.

बुधवार रात गाला डिनल के दौरान लोक गीतों पर थिरके विदेशी मेहमान
बुधवार रात गाला डिनल के दौरान लोक गीतों पर थिरके विदेशी मेहमान

हिमाचली उपहार भेंट किए: वहीं ,उन्हें पाइन नीडल इयररिंग्स , किन्नौरी फ्लावर कोस्टर, देव संस्कृति के प्रतीक मोहरों के साथ ही हिमाचली हस्तशिल्प उत्पाद ट्वीड टोट बैग और जूट मैट उपहार में दिए गए. इस दौरान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस बाली, कांगड़ा के सांसद किशन कपूर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित तमाम प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा.

बुधवार रात गाला डिनल के दौरान कलाकारों की प्रस्तुतियां
बुधवार रात गाला डिनल के दौरान कलाकारों की प्रस्तुतियां

हिमाचल की संस्कृति के विदेशी दिवाने: गाला डिनर के दौरान विदेशी मेहमानों को हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति से भी अवगत करवाया गया. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोक कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से डेलीगेट्स को हिमाचल की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक दिखाई. विदेशी मेहमानों ने मुक्त कंठ से हिमाचली लोक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की.

बुधवार रात गाला डिनर के दौरान हिमाचली लोक गीतों पर प्रस्तुति
बुधवार रात गाला डिनर के दौरान हिमाचली लोक गीतों पर प्रस्तुति

हिमाचली गीतों पर थिरके विदेशी मेहमान: उन्होंने कहा कि हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू होने का जो अवसर प्रदेश सरकार ने उन्हें दिया उससे वे अभिभूत हैं. उन्होंने हिमाचल सरकार की मेहमाननवाजी का आभार जताते हुए इसे जीवनभर के लिए एक सुंदर स्मृति बताया. इस अवसर पर कुछ डेलीगेट्स कलाकारों के साथ हिमाचली लोक धुनों में थिरकते हुए भी नजर आए.

ये भी पढ़ें : G20 Summit In Himachal: जी-20 के लिए धर्मशाला पहुंचे 20 देशों के मेहमान, आज से शुरू हुआ सम्मेलन

धर्मशाला : जी 20 बैठक में सम्मिलित विदेशी मेहमानों के सम्मान में प्रदेश सरकार ने एचपीसीए स्टेडियम में गाला डिनर का आयोजन बुधवार रात को किया. इस मौके पर उन्हें हिमाचली परंपरा के अनुरूप प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने डेलीगेट्स को उपहार भेंट किए, जिसमें सरकार ने डेलीगेट्स को हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स देकर सम्मानित किया.

बुधवार रात गाला डिनल के दौरान लोक गीतों पर थिरके विदेशी मेहमान
बुधवार रात गाला डिनल के दौरान लोक गीतों पर थिरके विदेशी मेहमान

हिमाचली उपहार भेंट किए: वहीं ,उन्हें पाइन नीडल इयररिंग्स , किन्नौरी फ्लावर कोस्टर, देव संस्कृति के प्रतीक मोहरों के साथ ही हिमाचली हस्तशिल्प उत्पाद ट्वीड टोट बैग और जूट मैट उपहार में दिए गए. इस दौरान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस बाली, कांगड़ा के सांसद किशन कपूर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित तमाम प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा.

बुधवार रात गाला डिनल के दौरान कलाकारों की प्रस्तुतियां
बुधवार रात गाला डिनल के दौरान कलाकारों की प्रस्तुतियां

हिमाचल की संस्कृति के विदेशी दिवाने: गाला डिनर के दौरान विदेशी मेहमानों को हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति से भी अवगत करवाया गया. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोक कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से डेलीगेट्स को हिमाचल की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक दिखाई. विदेशी मेहमानों ने मुक्त कंठ से हिमाचली लोक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की.

बुधवार रात गाला डिनर के दौरान हिमाचली लोक गीतों पर प्रस्तुति
बुधवार रात गाला डिनर के दौरान हिमाचली लोक गीतों पर प्रस्तुति

हिमाचली गीतों पर थिरके विदेशी मेहमान: उन्होंने कहा कि हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू होने का जो अवसर प्रदेश सरकार ने उन्हें दिया उससे वे अभिभूत हैं. उन्होंने हिमाचल सरकार की मेहमाननवाजी का आभार जताते हुए इसे जीवनभर के लिए एक सुंदर स्मृति बताया. इस अवसर पर कुछ डेलीगेट्स कलाकारों के साथ हिमाचली लोक धुनों में थिरकते हुए भी नजर आए.

ये भी पढ़ें : G20 Summit In Himachal: जी-20 के लिए धर्मशाला पहुंचे 20 देशों के मेहमान, आज से शुरू हुआ सम्मेलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.