धर्मशाला: कोरोना से बचाव और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा पीना सेहत के लिए लाभदायक है. वर्तमान में आयुष काढ़ें की मांग बढ़ती जा रही है, लेकिन जिला के विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में काढ़ा उपलब्ध ही नहीं है.
इसके लिए सीएमओ कार्यालय कांगड़ा ने भी आयुर्वेद विभाग को डिमांड भेजी है, लेकिन आयुर्वेद विभाग के पास काढ़े का स्टॉक खत्म हो गया है. कोविड-19 की शुरूआत में आयुष मंत्रालय ने लोगों को कोरोना से बचाव और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा पीने की सलाह दी थी. आयुर्वेद विभाग ने विशेषज्ञों की सलाह पर आयुष काढ़ा तैयार करके विभिन्न कार्यालय में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स को यह काढ़ा उपलब्ध करवाया था.
आयुष विभाग की ओर से तैयार आयुष काढ़ा इम्यूनिटी बेहतर बनाने के लिए उपयुक्त है, जो कोरोना से बचाव में अच्छा काम कर रहा था. वर्तमान में कोरोना की वजह से वित्तीय संकट के चलते अब काढ़ा उपलब्ध नहीं हो रहा है. हालांकि कार्यालय की ओर से उच्च अधिकारियों को समय-समय पर काढ़े की डिमांड भेजी जा रही है.
सीएमओ कार्यालय से भी आई काढ़े की डिमांड:
सीएमओ कार्यालय धर्मशाला की ओर से भी काढ़ा की डिमांड आई थी और कोविड केयर सेंटर्स से भी काढ़ा की डिमांड आई थी, जिसके संबंध में आयुर्वेद विभाग के निदेशक को भी अवगत करवाया गया है. विभाग के पास काढ़ा उपलब्ध होते ही डिमांड भेजने वाले सभी लोगों व कार्यालय को काढ़ा उपलब्ध करवाया जाएगा. इस बारे में जोगिंद्रनगर फार्मेसी से भी बात की गई है.
घर पर काढ़ा तैयार करने की विधि:
वहीं, होम मेड काढ़ा भी बनाया जा सकता है, जिसमें तुलसी, मर्च, दालचीनी, हल्दी, धनिया, मेथी, और इलायची भी डाली जाएगी. इन सभी चीजों को दो गिलास पानी के साथ उबालकर आधा गिलास रहने पर शक्कर, गुड़ या शहद डालकर इसका सेवन किया जा सकता है. कोरोना के चलते आयुर्वेद विभाग ने लोगों को गर्म पानी और रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी है. साथ ही विटामिन-सी के लिए नींबू और आंवला का सेवन करने की बात कही है.
क्या कहती है जिला आयुर्वेदिक अधिकारी:
डॉ. सुनीता पुरी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कांगड़ा ने कहा कि आयुष विभाग की ओर से तैयार आयुष काढ़ा इम्यूनिटी बेहतर बनाने के लिए बेहतर है, जिस पर विभाग की ओर से काढ़ा तैयार करके वितरित किया गया था. इस संबंध में आयुर्वेद विभाग के निदेशक को भी अवगत करवाया गया है, जैसे ही विभाग के पास काढ़ा उपलब्ध होगा तो जहां से भी डिमांड आई है, वहां काढ़ा उपलब्ध करवाया जाएगा.