ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के खुंडिया के साथ लगते ग्लोटी गांव में पुलिस ने घर से 100 मीटर दूरी पर पेड़ से लटका हुआ एक 36 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक व्यक्ति की पहचान कमलेश कुमार निवासी खलियाना के रूप में हुई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है.
बता दें कि घटना स्थल से पुलिस को मृतक के पास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं, परिजनों ने भी इस मामले को लेकर किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. बहरहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता चलेगा.
जानकारी के अनुसार यह मामला ग्लोटी गांव में सोमवार को पेश आया है. थाना प्रभारी खुंडिया प्यार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खनियारा में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है.
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ठियोग में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चक्का जाम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन