धर्मशाला: पूरे देश में नए साल का भव्य तरीके से स्वागत किया जा रहा है. वहीं, जिला कांगड़ा के अनेक स्थानों पर भी नए साल की धूम है. हर जगह नए साल को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जिला वासियों को नए वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि यह नया वर्ष कांगड़ा वासियों के लिए मंगलमय हो. उन्होंने कहा कि लोग खुशी के साथ यह साल बिताएं.
राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला का चौमुखी रूप से विकास हो इसके लिए हमारी तरफ से प्राथमिकता रहेगी. वहीं, उन्होंने जिला कांगड़ा के तमाम जिला वासियों को नए वर्ष की बधाई दी.