धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए 120 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है. सीएम जयराम ठाकुर ने स्वयं हाल ही में जिला प्रशासन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एयरपोर्ट बारे चर्चा की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जो प्रपोजल आया था, उसे भी जिला प्रशासन ने सरकार को भेज दिया गया है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि सीएम द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई है, जिसमें कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर चर्चा की गई. वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट पर एटीआर-72 लैंड करता है, आगामी समय में बड़े जहाज कांगड़ा आ सकें, कितनी भूमि की जरूरत होगी और इसके लिए किस तरह की प्रक्रिया रहेगी, इस बारे में चर्चा की गई है.
नेशनल हाईवे की अलाइनमेंट को चेंज करने सहित मांझी खड्ड के चेनेलाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है. आने वाले दिनों में इस कार्य हेतू जिला प्रशासन किस तरह से आगे बढ़ेगा, इस बारे में भी लोगों को सूचित किया जाएगा.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग की ओर से जो प्रक्रिया शुरू की गई थी, उसके तहत 120 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, क्योंकि एयरपोर्ट का एयर स्ट्रिप जो वर्तमान में 72 मीटर है, जो कि 100 मीटर के लगभग लंबा किया जाना है. इसके लिए 120 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किस तरह से किया जाना है, सरकार इस बारे निर्णय लेगी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जो ड्राफ्ट प्लान आया है, वो प्लान भी सरकार को भेजा गया है. ड्राफ्ट प्लान को एप्रूवल मिलने के साथ ही आने वाले समय में सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पूर्व में जो डिमार्केशन की गई थी, उसकी प्रपोजल भी सरकार को भेजी गई है, सरकार की ओर से जो भी निर्णय आएगा, उसी अनुरूप कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना पर बोले वन मंत्री: 'देश रा प्रधानमंत्री पप्पू हुंदा तां ऐथु भी लाशां रे ढेर लगणे थे'