ETV Bharat / state

अब कांगड़ा में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें, सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे - कांगड़ा समाचार

देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. तीसरे चरण के लिए लॉकडाउन के नियमों में भी कुछ बदलाव किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जिलावासियों को लॉकडाउन-3 के नियमों को लेकर आदेश जारी किए हैं.

lockdown-3
लॉकडाउन-3.0 दौरान कांगड़ा में ढील.
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 4, 2020, 4:12 PM IST

धर्मशाला: लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ प्रदेश में छूट के दायरे को भी बढ़ाया गया है. जिला कांगड़ा में अब छूट का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कर दिया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दुकानें खुलने के समय में बदलाव के साथ-साथ कई अन्य चीजों में भी छूट दी गई है.

जिला में रेस्टोरेंट, कैफे, ईटिंग जॉइन, मिठाई की दुकानें, ढाबे खोलने की अनुमति भी दी जाएगी, लेकिन यहां पर सिर्फ खरीददारी और होम डिलीवरी ही की जा सकेगी. सोमवार से शराब की दुकानें भी खोल दी गई हैं. शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. दुकानदारों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

वीडियो.

वहीं, जिला में नाई की दुकानें, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सपॉर्ट्स कॉम्पलेक्स अभी भी बंद रहंगे. इसके अलावा जिला के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए टैक्सी चलाने की अनुमति भी दी गई है. जिला में बस सेवा अभी भी बहाल नहीं की गई है. जिला के सरकारी कार्यालयों में 30 प्रतिशत क्लास तीन और चार के कर्मचारी आएंगे और क्लास एक और दो के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

डीसी ने बताया कि जिला में किसी भी कार्य को करने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक जिला के भीतर कोई पास की जरूरत नहीं होगी. पास के लिए शिमला और कांगड़ा की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 50 हजार लोग अन्य स्थानों से वापस लौटे हैं. जिला में तीन टायर सिस्टम एक्टिव कर दिया है. जिन भी लोगों में लक्षण देखे जा रहे हैं, उनका चेकअप करवाया जा रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि जिला के तमाम अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई है. मंगलवार से ओपीडी सेवाएं शुरू कर रहे हैं. आइसोलेशन के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला और पंचायती राज इंस्टीट्यूट को इस्तेमाल किया जाएगा. टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाने वाले लोगों को नैरचौक मंडी में शिफ्ट किया जाएगा.

धर्मशाला: लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ प्रदेश में छूट के दायरे को भी बढ़ाया गया है. जिला कांगड़ा में अब छूट का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कर दिया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दुकानें खुलने के समय में बदलाव के साथ-साथ कई अन्य चीजों में भी छूट दी गई है.

जिला में रेस्टोरेंट, कैफे, ईटिंग जॉइन, मिठाई की दुकानें, ढाबे खोलने की अनुमति भी दी जाएगी, लेकिन यहां पर सिर्फ खरीददारी और होम डिलीवरी ही की जा सकेगी. सोमवार से शराब की दुकानें भी खोल दी गई हैं. शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. दुकानदारों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

वीडियो.

वहीं, जिला में नाई की दुकानें, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, सपॉर्ट्स कॉम्पलेक्स अभी भी बंद रहंगे. इसके अलावा जिला के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए टैक्सी चलाने की अनुमति भी दी गई है. जिला में बस सेवा अभी भी बहाल नहीं की गई है. जिला के सरकारी कार्यालयों में 30 प्रतिशत क्लास तीन और चार के कर्मचारी आएंगे और क्लास एक और दो के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

डीसी ने बताया कि जिला में किसी भी कार्य को करने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक जिला के भीतर कोई पास की जरूरत नहीं होगी. पास के लिए शिमला और कांगड़ा की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 50 हजार लोग अन्य स्थानों से वापस लौटे हैं. जिला में तीन टायर सिस्टम एक्टिव कर दिया है. जिन भी लोगों में लक्षण देखे जा रहे हैं, उनका चेकअप करवाया जा रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि जिला के तमाम अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई है. मंगलवार से ओपीडी सेवाएं शुरू कर रहे हैं. आइसोलेशन के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला और पंचायती राज इंस्टीट्यूट को इस्तेमाल किया जाएगा. टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाने वाले लोगों को नैरचौक मंडी में शिफ्ट किया जाएगा.

Last Updated : May 4, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.