ETV Bharat / state

कांगड़ा में 650 लोग होम क्वारंटाइन में, बढ़ सकता है आंकड़ा- डीसी

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 10:18 PM IST

जिला कांगड़ा में कोरोना की स्थिति को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी. डीसी कांगड़ा राकेश ने कहा कि अब विदेश सहित देश के ही अन्य राज्यों से आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. इनमें विदेशों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी जाएगी, यदि इनमें कोई लक्षण पाया जाता है, तो उन्हें तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

DC kangra held press conference on corona virus
डीसी कांगड़ा ने कोरोना पर की कॉन्फ्रेंस

धर्मशालाः सोमवार को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब विदेश सहित देश के ही अन्य राज्यों से आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. इनमें विदेशों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी जाएगी, यदि इनमें कोई लक्षण पाया जाता है, तो उन्हें तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में लगभग 18 मरीज हैं, जबकि टांडा में 2 मरीजों को रखा गया है. इसके अतिरिक्त जिला में होम क्वारन्टाइन में लगभग 650 मरीज हैं.

डीसी ने कहा कि जिस तरह से आम लोगों से अपील की जा रही है. जो होम क्वारंटाइन की रिपोर्ट 2500 से 3000 के बीच जा सकती है. इसके अतिरिक्त छेब सेंटर में 7 लोग रखे गए हैं, छेब सेंटर उन्हीं लोगों के लिए बनाया गया है, जो हमें होम क्वारंटाइन में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जिसमें एक लंज का मामला था, जिस मरीज को हम जबरदस्ती लेकर आए थे. इसके अतिरिक्त एक विदेशी महिला थी, जो सहयोग नहीं कर रही थी उसे हम छेब में लेकर आए हैं.

वीडियो.

कांगड़ा में फंसे पर्यटकों पर बोले डीसी कांगड़ा

कांगड़ा में फंसे पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था करने के दिए निर्देश डीसी कांगड़ा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद कांगड़ा जिला में विभिन्न स्थानों में पर्यटक फंसे हुए हैं. यह पर्यटक मौजूदा समय में बाहर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में इनके ठहरने की पूरी व्यवस्था सबंधित एसडीए को करने के लिए कहा है.

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले को आने वाले दिनों में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जो भी ऐसे मामले सामने आएं, उनके लिए राशन-पानी की व्यवस्था की जाए. जिला कांगड़ा में हाल ही में विदेशों तथा देश के दूसरे राज्यों की सूची तैयार की जाएगी. जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर प्रधान, सचिवों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्र्ताओं को सबंधित क्षेत्रों में ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर जिला प्रशासन को मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.

बाहर से आए लोगों से स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील

मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा यह सूची तैयार की जाएगी और ऐसे लोगों से संपर्क कर उन्हें होम क्वारंटाइन होने की हिदायत दी जाएगी. यदि इन लोगों में किसी भी व्यक्ति में वायरस सबंधी लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य संस्थानों में आइसोलेट किया जाएगा. डीसी ने अपील की है जो लोग विदेशों तथा दूसरे राज्यों से हाल ही में कांगड़ा पहुंचे हैं. वह स्वयं ही सामने आएं और दिशा-निर्देशों का पालन करें जिससे कि वायरस बढ़ने की संभावना को रोका जा सके.

सभी 7 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

डीसी ने कहा कि पिछले कल जो 7 सैंपल जांच के लिए लगाए थे, उनकी रिपोर्ट आ गई है तथा वो सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जिला में अभी तक कोरोना के मात्र 2 ही मामले पॉजिटिव हैं और प्रारंभिक तौर पर पॉजिटिव हैं. 2 पॉजिटिव मामलों के सैंपल पुणे भेजे गए हैं, वहां से रिपोर्ट आने में 72 घंटे का समय लगता है.

शाहपुर के मरीज को शुरू से रही दिक्कत

शाहपुर के पॉजिटिव मरीज के मामले में डीसी कांगड़ा ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि शुरू से ही इस मरीज को लेकर दिक्कत रही है. पहले महिला को आइसोलेट करने में दिक्कत थी, अब उनके इलाज में भी दिक्कत आ रही है.

डीसी ने कहा कि टांडा की तरफ से ऐसी सूचना आई थी कि शाहपुर का पॉजिटिव मरीज इलाज में सहयोग नहीं कर रही है, जिस पर वहां पर पुलिस की भी मदद ली गई है. जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों के साथ दिल्ली से कांगड़ा तक की यात्रा करने वाले यात्रियों से स्वयं सामने आकर जांच करवाने की अपील की है.

वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा 18 मार्च को हवाई और सड़क मार्ग से पहुंचे इन दोनों लोगों के साथ यात्रा करने वाले लोगों के साथ भी संपर्क किया जा रहा है. इसमें कुछ लोगों ने इस दिन यात्रा करने से ही इंकार कर दिया है. वायरस को और ज्यादा न बढ़ने और एहतियात के तौर पर लोगों को स्वयं ही अब आगे आने के लिए कहा है.

राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित महिला दुबई से दिल्ली 18 मार्च की सुबह 6.30 बजे पहुंची थी. इसके बाद वह दिल्ली से कांगड़ा के लिए उसी दिन सुबह 8.30 बजे की लाईट से आई थी. इसके अलावा वायरस से संक्रमित दूसरा व्यक्ति 18 मार्च को सिंगापुर से बेंगलुरु और बेंगलुरु से दिल्ली आया था.

इसी दिन वह हिमाचल पथ परिवहन निगम की दिल्ली बस स्टैंड से धर्मशाला के लिए शाम 6.15 बजे चलने वाली हिमसुता वॉल्वो बस में आया था. यह व्यक्ति 19 मार्च की सुबह रानीताल पहुंचा था और वहां से अपने भाई के साथ कार से अपने घर पहुंचा था.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि इन तिथियों को उक्त लाइट व बस में आने वाले यात्री अब स्वयं ही जांच के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि वायरस को रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि लोग स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: US से लौटे तिब्बती नागरिक की मौत, प्राथमिक रिपोर्ट आई पॉजिटिव

धर्मशालाः सोमवार को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब विदेश सहित देश के ही अन्य राज्यों से आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. इनमें विदेशों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी जाएगी, यदि इनमें कोई लक्षण पाया जाता है, तो उन्हें तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में लगभग 18 मरीज हैं, जबकि टांडा में 2 मरीजों को रखा गया है. इसके अतिरिक्त जिला में होम क्वारन्टाइन में लगभग 650 मरीज हैं.

डीसी ने कहा कि जिस तरह से आम लोगों से अपील की जा रही है. जो होम क्वारंटाइन की रिपोर्ट 2500 से 3000 के बीच जा सकती है. इसके अतिरिक्त छेब सेंटर में 7 लोग रखे गए हैं, छेब सेंटर उन्हीं लोगों के लिए बनाया गया है, जो हमें होम क्वारंटाइन में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जिसमें एक लंज का मामला था, जिस मरीज को हम जबरदस्ती लेकर आए थे. इसके अतिरिक्त एक विदेशी महिला थी, जो सहयोग नहीं कर रही थी उसे हम छेब में लेकर आए हैं.

वीडियो.

कांगड़ा में फंसे पर्यटकों पर बोले डीसी कांगड़ा

कांगड़ा में फंसे पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था करने के दिए निर्देश डीसी कांगड़ा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद कांगड़ा जिला में विभिन्न स्थानों में पर्यटक फंसे हुए हैं. यह पर्यटक मौजूदा समय में बाहर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में इनके ठहरने की पूरी व्यवस्था सबंधित एसडीए को करने के लिए कहा है.

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले को आने वाले दिनों में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जो भी ऐसे मामले सामने आएं, उनके लिए राशन-पानी की व्यवस्था की जाए. जिला कांगड़ा में हाल ही में विदेशों तथा देश के दूसरे राज्यों की सूची तैयार की जाएगी. जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर प्रधान, सचिवों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्र्ताओं को सबंधित क्षेत्रों में ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर जिला प्रशासन को मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.

बाहर से आए लोगों से स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील

मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा यह सूची तैयार की जाएगी और ऐसे लोगों से संपर्क कर उन्हें होम क्वारंटाइन होने की हिदायत दी जाएगी. यदि इन लोगों में किसी भी व्यक्ति में वायरस सबंधी लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य संस्थानों में आइसोलेट किया जाएगा. डीसी ने अपील की है जो लोग विदेशों तथा दूसरे राज्यों से हाल ही में कांगड़ा पहुंचे हैं. वह स्वयं ही सामने आएं और दिशा-निर्देशों का पालन करें जिससे कि वायरस बढ़ने की संभावना को रोका जा सके.

सभी 7 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

डीसी ने कहा कि पिछले कल जो 7 सैंपल जांच के लिए लगाए थे, उनकी रिपोर्ट आ गई है तथा वो सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जिला में अभी तक कोरोना के मात्र 2 ही मामले पॉजिटिव हैं और प्रारंभिक तौर पर पॉजिटिव हैं. 2 पॉजिटिव मामलों के सैंपल पुणे भेजे गए हैं, वहां से रिपोर्ट आने में 72 घंटे का समय लगता है.

शाहपुर के मरीज को शुरू से रही दिक्कत

शाहपुर के पॉजिटिव मरीज के मामले में डीसी कांगड़ा ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि शुरू से ही इस मरीज को लेकर दिक्कत रही है. पहले महिला को आइसोलेट करने में दिक्कत थी, अब उनके इलाज में भी दिक्कत आ रही है.

डीसी ने कहा कि टांडा की तरफ से ऐसी सूचना आई थी कि शाहपुर का पॉजिटिव मरीज इलाज में सहयोग नहीं कर रही है, जिस पर वहां पर पुलिस की भी मदद ली गई है. जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों के साथ दिल्ली से कांगड़ा तक की यात्रा करने वाले यात्रियों से स्वयं सामने आकर जांच करवाने की अपील की है.

वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा 18 मार्च को हवाई और सड़क मार्ग से पहुंचे इन दोनों लोगों के साथ यात्रा करने वाले लोगों के साथ भी संपर्क किया जा रहा है. इसमें कुछ लोगों ने इस दिन यात्रा करने से ही इंकार कर दिया है. वायरस को और ज्यादा न बढ़ने और एहतियात के तौर पर लोगों को स्वयं ही अब आगे आने के लिए कहा है.

राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित महिला दुबई से दिल्ली 18 मार्च की सुबह 6.30 बजे पहुंची थी. इसके बाद वह दिल्ली से कांगड़ा के लिए उसी दिन सुबह 8.30 बजे की लाईट से आई थी. इसके अलावा वायरस से संक्रमित दूसरा व्यक्ति 18 मार्च को सिंगापुर से बेंगलुरु और बेंगलुरु से दिल्ली आया था.

इसी दिन वह हिमाचल पथ परिवहन निगम की दिल्ली बस स्टैंड से धर्मशाला के लिए शाम 6.15 बजे चलने वाली हिमसुता वॉल्वो बस में आया था. यह व्यक्ति 19 मार्च की सुबह रानीताल पहुंचा था और वहां से अपने भाई के साथ कार से अपने घर पहुंचा था.

डीसी कांगड़ा ने कहा कि इन तिथियों को उक्त लाइट व बस में आने वाले यात्री अब स्वयं ही जांच के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि वायरस को रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि लोग स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: US से लौटे तिब्बती नागरिक की मौत, प्राथमिक रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.