ETV Bharat / state

CU में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन, हिमाचली नाटी और केरल के मोहिनीअट्टम की धूम - सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केरल का मोहिनीअट्टम

एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल की नाटी और केरल के मोहिनीअट्टम से सीयू के विद्यार्थियों ने खूब समा बांधा.

cultural exchange program  at central university dhamrshala
सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:28 PM IST

धर्मशालाः एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल की नाटी और केरल के मोहिनीअट्टम से सीयू के विद्यार्थियों ने खूब समा बांधा.

हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होने के लिए केंद्रीय विवि केरल का दल वीरवार को धर्मशाला पहुंचा. सीयू के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में केरल के छात्रों का स्वागत किया. सीयू धर्मशाला के विद्यार्थियों ने इसके बाद लोकनृत्य भी किया. साथ ही मार्शल आर्ट के करतब भी दिखाए.

वीडियो.

इसके बाद सीयू केरल के विद्यार्थियों ने मोहिनीअट्टम, पूराकली, थेयम सहित केरल की पारंपरिक प्रस्तुतियां दी. अंत में सीयू के छात्रों ने कुल्लवी नाटी भी डाली. इससे पहले सीयू धर्मशाला के विद्यार्थियों ने केरल के अनुभवों को साझा किया.

छात्र अनु और अभिलाष ने कहा कि भ्रमण के दौरान उन्हें केरल की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला सीयू के एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी डॉ. मनप्रीत ने आभार व्यक्त किया.

वहीं, सीयू हिमाचल प्रदेश के वीसी डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम दोनों राज्यों की संस्कृति से छात्रों को रुबरु करवाने की पहल है. इस कार्यक्रम से राष्ट्रीय एकात्मकता को सुदृढ़ता मिलेगी. वहीं, दो राज्यों की संस्कृति के बारे में बच्चों को जानकरी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

धर्मशालाः एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल की नाटी और केरल के मोहिनीअट्टम से सीयू के विद्यार्थियों ने खूब समा बांधा.

हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होने के लिए केंद्रीय विवि केरल का दल वीरवार को धर्मशाला पहुंचा. सीयू के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में केरल के छात्रों का स्वागत किया. सीयू धर्मशाला के विद्यार्थियों ने इसके बाद लोकनृत्य भी किया. साथ ही मार्शल आर्ट के करतब भी दिखाए.

वीडियो.

इसके बाद सीयू केरल के विद्यार्थियों ने मोहिनीअट्टम, पूराकली, थेयम सहित केरल की पारंपरिक प्रस्तुतियां दी. अंत में सीयू के छात्रों ने कुल्लवी नाटी भी डाली. इससे पहले सीयू धर्मशाला के विद्यार्थियों ने केरल के अनुभवों को साझा किया.

छात्र अनु और अभिलाष ने कहा कि भ्रमण के दौरान उन्हें केरल की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला सीयू के एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी डॉ. मनप्रीत ने आभार व्यक्त किया.

वहीं, सीयू हिमाचल प्रदेश के वीसी डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम दोनों राज्यों की संस्कृति से छात्रों को रुबरु करवाने की पहल है. इस कार्यक्रम से राष्ट्रीय एकात्मकता को सुदृढ़ता मिलेगी. वहीं, दो राज्यों की संस्कृति के बारे में बच्चों को जानकरी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.