ज्वालामुखी: गरली के समीप पाण्डवों की तपोभूमि ऐतिहासिक तीर्थ स्थल कालेश्वर महादेव में श्रावण मास के चौथे एवं अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही भोले के दरबार मे हाजिरी लगाने पहुंचे हुए थे. सभी श्रद्धालुओं ने लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होकर भोले बाबा के दर्शन किए.
श्रद्धालुओं ने दूध, जल, बिल व बेलपत्रों के साथ भोलेनाथ की पूजा की. प्राचीन मंदिर के प्रति लोगों की आस्था इतनी गहरी है कि बारिश भी यहां श्रद्धालुओं के कदम भोले बाबा के दर्शन करने से नहीं रोक पाई.
बता दें कि इससे पहले कालेश्वर महादेव मंदिर के निकट अज्ञातवास के समय पाडवों द्वारा निकाले गए प्रवित्र स्नान सरोवर पंचतीर्थि के जल में करीब बीस से तीस हजार भक्तों ने डुबकी लगाई.
ये भी पढ़े: स्मार्ट सिटी में ईद-उल-अजहा की धूम, लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को दी बधाई