ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ी. झमाझम बारिश में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
बता दें कि ज्वालामुखी उपमंडल में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को फिर से ठंड का अहसास करवाया. रात से ही आसमान में बादल छाए रहे.
वहीं, बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. शक्तिपीठ ज्वालामुखी में भी फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.
वहीं, विशेष दिन होने पर श्रद्धालु हवन, यज्ञ करते नजर आए. पुजारी अविनेन्द्र शर्मा ने बताया कि फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का दिन विशेष महत्व रखता है. इस समय दो ऋतुओं का संगम होता है. इन दिनों शुभ कार्य गाड़ी खरीदना, विवाह, घर बनाना आदि वर्जित होता है.