ETV Bharat / state

ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर श्रद्धालुओं का लगा तांता, 9 दिन तक चलेगा शांति जप - kangra latest news

ज्वालामुखी मंदिर में धूमधाम से गुप्त नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. एसडीएम अंकुश शर्मा, पुजारी आचार्य मधुसूदन और प्रशांत शर्मा ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे.

ज्वालामुखी मंदिर
ज्वालामुखी मंदिर
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:33 PM IST

ज्वालाजी/कांगड़ा: ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रि का विधिवत शुभारंभ हो गया है. पुजारी वर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए जप, पूजा लगातार 9 दिन तक करेंगे. ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, सकंल्प व कन्या पूजन से किया. नवरात्रों के दौरान अनुष्ठान पर बैठने वाले लगभग 70 ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया.

अनुष्ठान के 9वें दिन हवन पूजन किया जाएगा

एसडीएम अंकुश शर्मा, पुजारी आचार्य मधुसूदन और प्रशांत शर्मा ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे. न्यास की ओर से प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा जाएगा. अनुष्ठान के 9वें दिन हवन पूजन किया जाएगा. इस दिन स्थानीय पुजारी, ब्राह्मण, अधिकारी कर्मचारी हवन में आस्था व श्रद्धा की आहुतियां डालकर पुण्य फल प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, पंडित प्रशांत शर्मा, जेपी दत्ता, सौरभ शर्मा, शशि चौधरी, देशराज भारती सहित मंदिर न्यास के कर्मचारी अतरिक्त मंदिर अधिकारी कमल कांत व पुजारी वर्ग भी उपस्थित रहे.

मंदिर ट्रस्ट सदस्य व पुजारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि विश्व शांति व जन कल्याण के लिए साल में 2 बार होने वाले गुप्त नवरात्र के लिए मंदिर न्यास कृत संकल्प है. पुजारी सभा प्रधान अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि आयोजन में भाग लेने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और 9 दिन लगातार विश्व कल्याण के लिए पूजा, जप-पाठ पुजारी वर्ग द्वारा किया जाता है और लाखों गुना फल प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ेंः- पांवटा में मनाया गया साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मदिन, गुरूद्वारे में कीर्तन का आयोजन

ज्वालाजी/कांगड़ा: ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रि का विधिवत शुभारंभ हो गया है. पुजारी वर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए जप, पूजा लगातार 9 दिन तक करेंगे. ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, सकंल्प व कन्या पूजन से किया. नवरात्रों के दौरान अनुष्ठान पर बैठने वाले लगभग 70 ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया.

अनुष्ठान के 9वें दिन हवन पूजन किया जाएगा

एसडीएम अंकुश शर्मा, पुजारी आचार्य मधुसूदन और प्रशांत शर्मा ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे. न्यास की ओर से प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा जाएगा. अनुष्ठान के 9वें दिन हवन पूजन किया जाएगा. इस दिन स्थानीय पुजारी, ब्राह्मण, अधिकारी कर्मचारी हवन में आस्था व श्रद्धा की आहुतियां डालकर पुण्य फल प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, पंडित प्रशांत शर्मा, जेपी दत्ता, सौरभ शर्मा, शशि चौधरी, देशराज भारती सहित मंदिर न्यास के कर्मचारी अतरिक्त मंदिर अधिकारी कमल कांत व पुजारी वर्ग भी उपस्थित रहे.

मंदिर ट्रस्ट सदस्य व पुजारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि विश्व शांति व जन कल्याण के लिए साल में 2 बार होने वाले गुप्त नवरात्र के लिए मंदिर न्यास कृत संकल्प है. पुजारी सभा प्रधान अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि आयोजन में भाग लेने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और 9 दिन लगातार विश्व कल्याण के लिए पूजा, जप-पाठ पुजारी वर्ग द्वारा किया जाता है और लाखों गुना फल प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ेंः- पांवटा में मनाया गया साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मदिन, गुरूद्वारे में कीर्तन का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.