पालमपुर: कांग्रेस नेता व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग चेयरमैन संय सिंह ने सुलाह विधानसभा के ढाटी में मॉल वैली युवा क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की. संजय सिंह विजेता टीम को इनाम देकर कर प्रोत्साहित किया. मॉल बेली युवा क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में क्षेत्र की लगभग 35 टीमों ने भाग लिया, जिसमें राजपुर युवा क्लब की टीम को विजय घोषित किया गया.
खेलों में समय व्यतीत करें
संजय सिंह ने कहा कि युवाओं को आज के समय में देश के भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए. युवा नशे के क्षेत्र में भटका हुआ नजर आ रहा है. युवाओं को नशे से दूर रहकर प्रदेश और देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे अपना अधिक से अधिक समय खेल में गुजारे और एक आदर्श समाज स्थापित करें. संजय सिंह चौहान ने कहा कि वे खेलों के साथ-साथ कृषि संबंधी कामों में जुड़े हैं और अपना अधिक से अधिक जीवन खेलों व खेतों में व्यतीत करें.
कोरोना काल में करें मदद
खेती के आधुनिक तरीके को अपनाकर वे इस व्यवसाय को समृद्ध करें. खेल ग्राउंड में मौजूद कई युवाओं ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि युवा मिलकर समाज में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. इस दौरान संजय सिंह चौहान ने युवाओं को कोरोना के समय में गरीब महिलाओं और बीमार लोगों को मास्क उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका अदा करने को कहा है.
चुनावों में मांगा योगदान
संजय सिंह चौहान ने कहा कि क्लब के युवा अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ाएं, जिसके लिए आने वाले समय में वह उनकी हर संभव सहायता करेंगे. संजय सिंह चौहान ने युवाओं से आने वाले समय में पंचायती राज चुनावों और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की मजबूती के लिए योगदान मांगा.
इस मौके पर में क्लब के सदस्य और अध्यक्ष के अलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान सेल के महासचिव संदीप ठाकुर प्रदेश इंटक महासचिव मेजर मेहताब सिंह युवा मॉल युवा क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.