धर्मशाला: वीरभूमि पालमपुर में पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने संयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजरोहण किया. लगभग 14 लाख रुपए की लागत से इस राष्ट्रीय ध्वज को संयुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है. यह जिले में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है.
इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने पालमपुर में युद्ध स्मारक बनाने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि पालमपुर वीरों और बलिदानियों की भूमि है, यहां के जवानों ने मातृ भूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. ऐसे देश भक्तों को नमन करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए पालमपुर में युद्ध स्मारक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि जिला में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज पालमपुर में स्थापित हुआ है और इसके लिए पालमपुर प्रशासन बधाई का पात्र है. उन्होंने इस अवसर पर 108 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापना में योगदान देने वाले लोगों का भी आभार प्रकट किया.
आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर वीर भूमि के नाम से जानी जाती है और भारतीय सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र सर्वप्रथम शहीद मेजर सोम नाथ शर्मा को उनके अदम्य साहस और पराक्रम के लिए दिया गया. वहीं, कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी उनके पराक्रम के परमवीर चक्र दिया गया.
उन्होंने कहा कि शांति काल का सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र शहीद मेजर सुधीर वालिया को उनकी वीरता के लिए दिया गया. इसके अलावा कैप्टन सौरभ कालिया सहित कई वीरों ने मातृ भूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है.
उन्होंने कहा कि बलिदानियों के इतिहास को लोग जानें, उन्हें नमन कर सकें और उनसे प्रेरणा लें सकें, इसके लिए पालमपुर में ऐसा स्मारक बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि युद्ध और शांति काल में भारतीय सेना के तीन सर्वोच्च सम्मान पालमपुर के वीर सपूतों को दिए गए हैं. इसके अलावा भी सेना में पालमपुर और प्रदेश के कई जांबाजों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. ऐसे ही वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने, उन्हें नमन और उनके बलिदान को याद करने के लिए 108 फुट ऊंचा तिरंगा यहां स्मारक के रूप स्थापित किया गया है.
मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं भी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी के सहयोग से प्रगति और उन्नति के पथ पर आगे बढ़ा है और हर क्षेत्र में अन्य राज्यों के मुकाबले पर शीर्ष पर हैं. उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की भी बधाई दी और सभी लोगों से अपने-अपने मत का उपयोग करने की अपील की. इसके बाद सीपीएस ने लोक निर्माण विश्राम गृह में जनसमस्याओं को सुना और लोगों से रूबरू हुए.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर CM सुक्खू ने शेयर की ये पोस्ट, लिखा- इतिहास के पन्नों से बोलती तस्वीरें