ETV Bharat / state

कांगड़ा के भदरोआ गांव में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी, नशे की ओवरडोज से मौत - इंदौरा

इंदौरा विधानसभा के भद्रोया गांव के पास दो युवकों की लाश मिला है. नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 4:04 PM IST

कांगड़ा: पंजाब के युवाओं के बाद नशीले पदार्थों का जहर अब हिमाचली युवाओं को भी खत्म कर रहा है. पंजाब-हिमाचल की सीमा से सटे इंदौरा विधानसभा के गांव भदरोआ में दो युवकों की लाश मिली है. युवकों के पास से इंजेक्शन भी मिले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवकों की मौत नशे की ओवरडोज की वजह से हुई है. फिलहाल हिमाचल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर भद्रोया गांव में मिली दो युवकों की लाश (वीडियो).

ये भी पढ़ें:मौज मस्ती करने आए सैलानी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, लाहौल परमिट के नाम पर हो रहा रोहतांग का सैर सपाटा

मामले में नूरपुर डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि चक्की दरिया के पास भदरोआ गांव में दो युवकों की लाश पड़ी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

कांगड़ा: पंजाब के युवाओं के बाद नशीले पदार्थों का जहर अब हिमाचली युवाओं को भी खत्म कर रहा है. पंजाब-हिमाचल की सीमा से सटे इंदौरा विधानसभा के गांव भदरोआ में दो युवकों की लाश मिली है. युवकों के पास से इंजेक्शन भी मिले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवकों की मौत नशे की ओवरडोज की वजह से हुई है. फिलहाल हिमाचल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर भद्रोया गांव में मिली दो युवकों की लाश (वीडियो).

ये भी पढ़ें:मौज मस्ती करने आए सैलानी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, लाहौल परमिट के नाम पर हो रहा रोहतांग का सैर सपाटा

मामले में नूरपुर डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि चक्की दरिया के पास भदरोआ गांव में दो युवकों की लाश पड़ी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.



---------- Forwarded message ---------
From: Punjab Desk <punjabdesk@etvbharat.com>
Date: Thu, 6 Jun 2019 at 10:29
Subject: Re: Script overdose pathankot
To: Mukesh Saini <mukesh.saini@etvbharat.com>


SEND  SCRIPT ONLY PUNJABI NOT IN HINDI

On Thu, 6 Jun 2019 at 10:26, Mukesh Saini <mukesh.saini@etvbharat.com> wrote:
तारीख--------6-6-2019
फीड----------link attached
फोल्डर-------6-6-2019 overdose
रिपोर्टर--------mukesh saini pathankot
स्टोरी----------पंजाब के बाद अब हिमाचल आया नशे की चपेट में/पंजाब हिमाचल सीमा पर पड़ते गांव भद्रोआ हिमाचल में नशे की ओवरडोज से दो युवकों की मौत/दोनों युवकों की अभी नही हो सकी पहचान/हिमाचल पुलिस कर रही जांच
आ/र---------पंजाब के बाद अब हिमाचल भी नशे की चपेट में आना शुरू हो गया है जिस क अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब हिमाचल की सीमा से सटे हिमाचल के गांव भद्रोआ में 2 नोजवानो की लाश चक्की दरिया के पास मिली है जिनके मुह से झाग निकल रही थी और उनके पास से इंजेक्शन भी मिले है जिस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त नोजवानो की मौत नशे की ओवरडोज की वजह से हुई है।फिलहाल हिमाचल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है
व/ओ-------चक्की दरिया के नजदीक मीले इन शवों के चलते जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि गांव भद्रोआ में चक्की दरिया के पास 2 युवकों की लाश पड़ी हुई है जिस के चलते हमारी टीम द्वारा मोके पर पहुंच मृतक देहों को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिरी इन नोजवानो की मौत के कारण क्या रहे है। 
बाईट------साहिल अरोड़ा (डीएसपी)
Download link 
3 items


Last Updated : Jun 6, 2019, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.