ETV Bharat / state

31 मई को 46 स्थानों पर होगा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण: DC कांगड़ा - उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति

कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को जिला कांगड़ा में 46 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 17, 20, 24 और 27 मई को जिला में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

corona-vaccination-of-18-to-44-years-of-age-in-kangra-on-31-may
corona-vaccination-of-18-to-44-years-of-age-in-kangra-on-31-may
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:39 PM IST

धर्मशालाः उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को जिला कांगड़ा में 46 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 17, 20, 24 और 27 मई को जिला में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

इन जगहों में किया जाएगा टीकाकरण

उन्होंने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, डाडासिबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासिबा, सीएच परागपुर, पीएचसी बारी, पीएचसी ढलियारा, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी भरमाड़, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी कैहरियां, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी रक्कड़, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी में टीकाकरण किया जाएगा.

इसी के साथ सीएचसी हरिपुर, पीएचसी बनखंड़ी, पीएचसी खुंडियां, पीएचसी डोला खरियाना, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, पीएचसी कोठी कोहड़, पीएचसी दियोल, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी कोटला, सीएच जवाली, सीएचसी कुटेहड़, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच/ आईटीआई शाहपुर, पीएचसी मैक्लोडगंज, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, पीएचसी जालग, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, पीएचसी बगली, टंडन क्लब कांगड़ा, सीएचसी लंज तथा सेना के लिये एमएच योल में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

धर्मशालाः उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को जिला कांगड़ा में 46 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 17, 20, 24 और 27 मई को जिला में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

इन जगहों में किया जाएगा टीकाकरण

उन्होंने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, डाडासिबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासिबा, सीएच परागपुर, पीएचसी बारी, पीएचसी ढलियारा, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी भरमाड़, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी कैहरियां, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी रक्कड़, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी में टीकाकरण किया जाएगा.

इसी के साथ सीएचसी हरिपुर, पीएचसी बनखंड़ी, पीएचसी खुंडियां, पीएचसी डोला खरियाना, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, पीएचसी कोठी कोहड़, पीएचसी दियोल, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी कोटला, सीएच जवाली, सीएचसी कुटेहड़, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच/ आईटीआई शाहपुर, पीएचसी मैक्लोडगंज, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, पीएचसी जालग, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, पीएचसी बगली, टंडन क्लब कांगड़ा, सीएचसी लंज तथा सेना के लिये एमएच योल में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.