ETV Bharat / state

बाथरूम में गिरने से कोरोना संक्रमित वृद्धा हुई घायल, 3 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, मौत

ज्वालामुखी के जिजल गांव में एक 70 वर्षिय कोरोना पॉजिटिव महिला की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई. महिला की सहायता के लिए घर व गांव का कोई भी सदस्य सामने नहीं आया. स्थानीय लोगों स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन से उक्त वृद्ध महिला की सहायता की अपील करते रहे.

author img

By

Published : May 8, 2021, 6:50 PM IST

photo
फोटो.

ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत अधवानी पंचायत के वार्ड नं 4 में एक 70 वर्षिय कोरोना पॉजिटिव महिला की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वृद्ध महिला को अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया था. इस बीच वृद्ध महिला अचानक घर के बाथरूम में गिरकर घायल हो गई. कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला को किसी ने हाथ नहीं लगाया.

3 घंटे इंतजार करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस

मौके पर पहुंची प्रधान ने तुरंत 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन व्यवस्था इतनी लचर रही कि 3 घंटे इंतजार करने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं आई. जिस पर प्रधान व ग्रामीणों में रोष नजर आया. ग्रामीणों ने व्यवस्था और सिस्टम को कोसते हुए कहा कि अगर कोरोना काल में किसी की मृत्यु हो रही है तो कोई एंबुलेंस या वाहन भी नहीं आ रहे हैं.

कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया गया दाह संस्कार

इसके बाद प्रधान ने ज्वालामुखी अस्पताल को फोन कर के मामले से अवगत करवाया. फिर वहां से आई डॉक्टर्स टीम ने महिला को मृत घोषित किया और उन्हें पीपीई किट मुहैया करवाई. उसके बाद प्रधान व अन्य लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का दाह संस्कार किया.

सिस्टम की करवाई जाए जांच

प्रधान अनिता कुमारी ने बताया कि कोरोना काल मे अपनो को खोना दुखदाई है, लेकिन व्यवस्था इतनी लचर होगी इसका अंदाजा नहीं था. उन्होंने बताया कि सभी 3 घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे और एंबुलेंस वाले टाल मटोल करते रहे. उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से इस घटना की जांच कराने की मांग की है, ताकि किसी अन्य मरीज के साथ इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार न होने पाए.

ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन शिमला पुलिस दिखी मुस्तैद, नियमों का उल्लंघन करने पर की जा रही कार्रवाई

ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत अधवानी पंचायत के वार्ड नं 4 में एक 70 वर्षिय कोरोना पॉजिटिव महिला की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वृद्ध महिला को अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया था. इस बीच वृद्ध महिला अचानक घर के बाथरूम में गिरकर घायल हो गई. कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला को किसी ने हाथ नहीं लगाया.

3 घंटे इंतजार करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस

मौके पर पहुंची प्रधान ने तुरंत 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन व्यवस्था इतनी लचर रही कि 3 घंटे इंतजार करने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं आई. जिस पर प्रधान व ग्रामीणों में रोष नजर आया. ग्रामीणों ने व्यवस्था और सिस्टम को कोसते हुए कहा कि अगर कोरोना काल में किसी की मृत्यु हो रही है तो कोई एंबुलेंस या वाहन भी नहीं आ रहे हैं.

कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया गया दाह संस्कार

इसके बाद प्रधान ने ज्वालामुखी अस्पताल को फोन कर के मामले से अवगत करवाया. फिर वहां से आई डॉक्टर्स टीम ने महिला को मृत घोषित किया और उन्हें पीपीई किट मुहैया करवाई. उसके बाद प्रधान व अन्य लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का दाह संस्कार किया.

सिस्टम की करवाई जाए जांच

प्रधान अनिता कुमारी ने बताया कि कोरोना काल मे अपनो को खोना दुखदाई है, लेकिन व्यवस्था इतनी लचर होगी इसका अंदाजा नहीं था. उन्होंने बताया कि सभी 3 घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे और एंबुलेंस वाले टाल मटोल करते रहे. उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से इस घटना की जांच कराने की मांग की है, ताकि किसी अन्य मरीज के साथ इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार न होने पाए.

ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन शिमला पुलिस दिखी मुस्तैद, नियमों का उल्लंघन करने पर की जा रही कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.