ETV Bharat / state

गांव-गांव चलेगा 'मैं स्वस्थ तो मेरा गांव स्वस्थ' अभियान: राकेश पठानिया - जनभागीदारी से ही मिटेगी महामारी

10 जून से नूरपुर विकास खंड के सभी पंचायतों में 'मैं स्वस्थ तो मेरा गांव स्वस्थ' अभियान की शुरुआत होगी. वन मंत्री ने विकास खंड के तहत आने वाली सभी 52 पंचायतों के प्रतिनिधियों के माध्यम से इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने और उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने की विशेष पहल की है. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत पंचायत प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों के साथ चरणबद्ध तरीके से सीधे संवाद बनाने की रूपरेखा तैयार की है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:50 AM IST

नूरपुर: नूरपुर विकास खंड के तहत आने वाली सभी पंचायतों में 10 जून से 'मैं स्वस्थ तो मेरा गांव स्वस्थ' अभियान की शुरुआत होने जा रही है. यहा अभियान 20 जून तक चलेगा. वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया है कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने और स्वेच्छा से टेस्टिंग करवाने के प्रति प्रेरित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने यह जानकारी पंचायत प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के साथ स्थानीय नगर परिषद हॉल में रुबरु होते हुए दी है.

सीधे संवाद की रूपरेखा तैयार

वन मंत्री ने विकास खंड के तहत आने वाली सभी 52 पंचायतों के प्रतिनिधियों के माध्यम से इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने और उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने की विशेष पहल की है. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत पंचायत प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों के साथ चरणबद्ध तरीके से सीधे संवाद बनाने की रूपरेखा तैयार की है.

वीडियो

जनभागीदारी से ही मिटेगी महामारी

वन मंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से ही कोविड महामारी मिटेगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए. पंचायत के प्रधान पर उस गांव के कप्तान के रूप में अहम जिम्मेदारी रहती है. प्रदेश सरकार और लोगों के सामूहिक प्रयासों से कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन कमी आ रही है. स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

टेस्टिंग के प्रति लोगों को किया जा रहा प्रेरित

राकेश पठानिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर हमें और सावधान तथा सतर्क रहना होगा. लोगों में कोविड के प्रति उचित व्यवहार को और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना होगा. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने और लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया है.

शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

वन मंत्री ने लोगों से स्वेच्छा से कोरोना टेस्टिंग करवाने के लिए आगे आने का भी आह्वान किया है. वन मंत्री ने कहा कि शत प्रतिशत कोरोना टेस्टिंग करवाने पर प्रथम रहने वाली पंचायत को विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. इस मौके पर एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर और बीएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता ने भी पंचायत प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 25 एनएच का काम जल्द शुरू करने का किया आग्रह

नूरपुर: नूरपुर विकास खंड के तहत आने वाली सभी पंचायतों में 10 जून से 'मैं स्वस्थ तो मेरा गांव स्वस्थ' अभियान की शुरुआत होने जा रही है. यहा अभियान 20 जून तक चलेगा. वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया है कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने और स्वेच्छा से टेस्टिंग करवाने के प्रति प्रेरित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने यह जानकारी पंचायत प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के साथ स्थानीय नगर परिषद हॉल में रुबरु होते हुए दी है.

सीधे संवाद की रूपरेखा तैयार

वन मंत्री ने विकास खंड के तहत आने वाली सभी 52 पंचायतों के प्रतिनिधियों के माध्यम से इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने और उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने की विशेष पहल की है. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत पंचायत प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों के साथ चरणबद्ध तरीके से सीधे संवाद बनाने की रूपरेखा तैयार की है.

वीडियो

जनभागीदारी से ही मिटेगी महामारी

वन मंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से ही कोविड महामारी मिटेगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए. पंचायत के प्रधान पर उस गांव के कप्तान के रूप में अहम जिम्मेदारी रहती है. प्रदेश सरकार और लोगों के सामूहिक प्रयासों से कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन कमी आ रही है. स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

टेस्टिंग के प्रति लोगों को किया जा रहा प्रेरित

राकेश पठानिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर हमें और सावधान तथा सतर्क रहना होगा. लोगों में कोविड के प्रति उचित व्यवहार को और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना होगा. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने और लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया है.

शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

वन मंत्री ने लोगों से स्वेच्छा से कोरोना टेस्टिंग करवाने के लिए आगे आने का भी आह्वान किया है. वन मंत्री ने कहा कि शत प्रतिशत कोरोना टेस्टिंग करवाने पर प्रथम रहने वाली पंचायत को विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. इस मौके पर एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर और बीएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता ने भी पंचायत प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 25 एनएच का काम जल्द शुरू करने का किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.