कांगड़ा: जिला कांगड़ा में गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में अब कांग्रेस भी कूद गई है. ब्लॉक कांग्रेस कांगड़ा ने संघर्ष कर रहे लोगों का साथ देने का एलान किया है. साथ ही भाजपा सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया ने सरकार पर लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया है.
सुरेश वालिया ने कहा कि पहले एयरपोर्ट विस्तारीकरण का सर्वे करने पर केवल मांझी खड्ड तक ही विस्तारीकरण की बात कही गई थी, लेकिन नए सर्वे ने लोगों की नींद उड़ा दी है.
उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात का खौफ सता रहा है कि एयरपोर्ट का विस्तार करने से उनके घर, जमीन और कारोबार बंद हो जाएंगे. नए सर्वे के तहत 900 परिवार विस्थापित हो जाएंगे और इनमें से कुछ परिवार पहले ही विस्थापन का दंश झेल चुके हैं. ऐसे में सरकार उन्हें विस्थापित नहीं, बल्कि उनकी हत्या करना चाहती है.
सुरेश वालिया ने कहा कि गग्गल बाजार करोड़ों का कारोबार सालाना करता है, लेकिन एयरपोर्ट विस्तार के बाद यह बाजार भी पूरी तरह उजड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ है और पार्टी अपने स्तर पर भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी. सुरेश वालिया ने सरकार से मांग की है कि गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार केवल मांझी खड्ड तक सीमित रहे.
उन्होंने कहा कि सरकार को 15 दिन का समय दिया गया है. इन 15 दिनों के भीतर मांग पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस क्रमिक भूख हड़ताल करेगी. वहीं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि काकू मानसिक संतुलन खो चुके हैं. इसलिए वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. सुरेश वालिया ने कहा कि काकू अपने कार्यकाल में किए गए काम के बारे में बताएं.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया ने कहा कि विधायक पवन काजल पर लगाए गए आरोपों को सुरेंद्र काकू सिद्ध करें या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें.
ये भी पढ़ें: विधायक रमेश धवाला को SSB सेंटर में जाने से रोका, सुरक्षा कर्मियों से हुई बहस