धर्मशाला: प्रदेश में बैकफुट पर चल रही कांग्रेस ने धर्मशाला उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और धर्मशाला के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित जिला भर के कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भगवान ने कांग्रेस को उपचुनाव का मौका दिया है, जिसे हमें भुनाना है. वहीं, सुधीर शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता फेसबुक और व्हाट्सएप से बचकर रहें. सोशल मीडिया एक धोखा है, प्रदेश में सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग होता है, ऐसे में कार्यकर्ता अपनी जानकारी किसी से सांझा न करें.
सुधीर शर्मा ने कहा कि साल 1998 में मैंने चुनाव लड़ा था और अब 21 साल बाद दोबारा भगवान ने मुझे उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है. उन्होंने कांग्रेस की गुट बाजी को लेकर कहा कि ये वक्त एक जुट होने का है. ये उपचुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. वहीं, दूसरे दल में जाने को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि जो भेजना चाहते थे उन्हें भी सदमा लगा हुआ है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा की सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ये समय एकजुट होकर चुनाव लड़ने का है. सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो जीत निश्चित है. कुलदीप राठौर ने प्रत्याशी को लेकर कहा कि वे अभी घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन सुधीर शर्मा अच्छे उम्मीदवार हैं और अंतिम निर्णय तो पार्टी हाईकमान लेगा.
कांग्रेस को गुटबाजी के सवाल में राठौर ने कहा कि आज गुटबाजी भाजपा में है. आज कल उनकी यही परिस्थिति बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी एक जुट है और एक मंच पर है और छोटा मोटा जो मन मुटाव है उसे दूर किया जाएगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांगड़ा सीट से बीजेपी की जीत के साथ ही धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र खाली हो चुका है. यहां से विधायक किशन कपूर ने संसदीय सीट कांगड़ा पर जीत हासिल की और उसके बाद अब धर्मशाला में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रदेश बीजेपी पहले ही धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर चुकी है और अब कांग्रेस ने भी रविवार को यहां बैठक बुलाई.
ये भी पढे़ं - मसूरी में शुरू हुआ हिमालयन कॉन्क्लेव, CM जयराम सहित 11 राज्यों के प्रतिनिधि कर रहे शिरकत