ETV Bharat / state

उपचुनाव: 'वेंटिलेटर' पर कांग्रेस का प्रचार...ना वीरभद्र ना बाली, कैसे जीतेंगे धर्मशाला की 'माली' - धर्मशाला उपचुनाव

धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस बिना स्टार प्रचारकों के चुनावी रण में जुटी हुई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेता उपचुनावों में प्रचार के लिए हिस्सा लेंगे.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 8:58 AM IST

धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव सत्ता पक्ष व विपक्ष के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. दोनों ही दलों ने उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस बिना स्टार प्रचारकों के प्रचार में जुटी हुई है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता बीमार होने की वजह से प्रचार में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.वहीं, भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों व विधायकों को कांग्रेस के प्रचार की काट के लिए फील्ड में उतारा है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बीमार होने की वजह से उपचुनावों में प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन पार्टी नेताओं को विश्वास है कि वरिष्ठ नेताओं की सेहत ठीक होते ही वह जल्द ही चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा वीरभद्र सिंह बीमार है, लेकिन उनकी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं.

वीडियो

कुलदीप राठौर ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और जीएस बाली भी बीमारी के कारण चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन पार्टी को विश्वास है कि जब सुधीर शर्मा ठीक होंगे, तब वो भी प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे. राठौर ने कहा कि परिस्थितियां कांग्रेस के अनुकूल है, धर्मशाला व पच्छाद में कांग्रेस एकजुट है और चुनावों में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है.

राठौर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि धर्मशाला में भाजपा में विरोधाभास है, पच्छाद में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रही है. राठौर ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम के कांग्रेस समर्थित छह पार्षदों के भाजपा में शामिल होने की बात अफवाह थी, आज सभी पार्षदों से बैठक हुई है और सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.

धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव सत्ता पक्ष व विपक्ष के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. दोनों ही दलों ने उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस बिना स्टार प्रचारकों के प्रचार में जुटी हुई है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता बीमार होने की वजह से प्रचार में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.वहीं, भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों व विधायकों को कांग्रेस के प्रचार की काट के लिए फील्ड में उतारा है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बीमार होने की वजह से उपचुनावों में प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन पार्टी नेताओं को विश्वास है कि वरिष्ठ नेताओं की सेहत ठीक होते ही वह जल्द ही चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा वीरभद्र सिंह बीमार है, लेकिन उनकी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं.

वीडियो

कुलदीप राठौर ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और जीएस बाली भी बीमारी के कारण चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन पार्टी को विश्वास है कि जब सुधीर शर्मा ठीक होंगे, तब वो भी प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे. राठौर ने कहा कि परिस्थितियां कांग्रेस के अनुकूल है, धर्मशाला व पच्छाद में कांग्रेस एकजुट है और चुनावों में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है.

राठौर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि धर्मशाला में भाजपा में विरोधाभास है, पच्छाद में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रही है. राठौर ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम के कांग्रेस समर्थित छह पार्षदों के भाजपा में शामिल होने की बात अफवाह थी, आज सभी पार्षदों से बैठक हुई है और सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Intro:धर्मशाला- धर्मशाला उपचुनाव सत्ता पक्ष व विपक्ष के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। दोनों दलों ने उपचुनाव में नेताओं को जिम्मेवारी सौंपते हुए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस बिना स्टार प्रचारकों के प्रचार में जुटी हुई है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता बीमार होने की वजह से प्रचार में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। वहीं भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों व विधायकों को कांग्रेस के प्रचार की काट के लिए फील्ड में उतारा है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, पूर्व मंत्री जीएस बाली और सुधीर शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं, लेकिन बीमार होने की वजह से वे उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं आ सकते, लेकिन पार्टी नेताओं को विश्वास है कि पूर्व मंत्री सेहत ठीक होते ही शीघ्र चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह बीमारी के चलते पीजीआई में उपचाराधीन हैं, वहीं जीएस बाली अस्वस्थ होने के चलते विदेश में हैं। वहीं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी सेहत ठीक न होने की बात कही है।





Body:वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा वीरभद्र सिंह बीमार है, लेेकिन उनकी शुभकामनाएं हमारे साथ हैं। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और जीएस बाली पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। जीएस बाली भी बीमार हैं, वो विदेश में हैं। सुधीर शर्मा की भी सेहत ठीक नहीं है, लेकिन पार्टी को विश्वास है कि जब सुधीर शर्मा ठीक होंगे, तब वो भी प्रचार हेतू आएंगे। राठौर ने कहा कि परिस्थितियां कांग्रेस के अनुकूल है, धर्मशाला व पच्छाद में कांग्रेस एकजुट है।



Conclusion:वही भाजपा में दरारें सामने नजर आ रही हैं। धर्मशाला में भाजपा में विरोधाभास है, पच्छाद में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रही। भाजपा नेताओं में अहम की लड़ाई की वजह से पार्टी में विघटन चल रहा है। दावा जताया कि दोनों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस, भाजपा को परास्त करेगी। राठौर ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम के कांग्रेस समर्थित छह पार्षदों के भाजपा में शामिल होने की बात अफवाह थी, आज सभी पार्षदों से बैठक हुई है तथा सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

Last Updated : Oct 5, 2019, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.