बैजनाथः भाजपा सरकार की नाकामियों व बढ़ती हुई महंगाई के बारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी 10 मार्च को प्रदेशाध्यक्ष राठौर की अध्यक्षता में शिमला के चौड़ा मैदान में विशाल रैली का आयोजन करेगी. इस रैली में मुख्यातिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश महामंत्री राजीव शुक्ला शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर ब्लॉक के पदाधिकारियों व फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को शामिल होना आवश्यक होगा. यह बात रविवार को बैजनाथ के कांग्रेस प्रभारी दीपक शर्मा ने पत्रकारों से कही.
बूथ स्तर पर मजबूती लाने का अभियान
बैजनाथ विधानसभा से सम्बंध रखने वाले त्रिलोक सूर्यवंशी जो हाल ही में भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला से सहायक निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उनके प्रीतिभोज कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे बैजनाथ क्षेत्र के प्रभारी दीपक शर्मा ने कहा कि बैजनाथ कांग्रेस को एकजुट करके नव निर्माण करेंगे. एकजुटता का जो अभियान पूरे प्रदेश में चला है उसी तरह बैजनाथ को भी बूथ स्तर पर मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
त्रिलोक सूर्यवंशी कांग्रेस में शामिल
इस मौके पर सेवानिवृत्त अधिकारी त्रिलोक सूर्यवंशी कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में पटापेक्ष किया है. वे वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर कार्य कर रहे हैं. इस सेवानिवृति के प्रीतिभोज कार्यक्रम में कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
पढ़ें: जन औषधि दिवस: पीएम ने की लाभार्थियों से बात
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान विभिन्न कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए. सरस्वती कला मंच धर्मशाला के कलाकारों ने झमाकडा पेश कर कर लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर पीसीसी सचिव ऋषभ पांडव,केसीसीबी निदेशक कुलविंदर राणा,त्रिलोक राणा, उदय राणा, राजेश राणा,हौंसर राम, चेतक कवर, इंद्र नंदा,बिलायती राणा,कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे.
पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट