धर्मशाला: हिमाचल पथ परिवहन निगम के डिपो धर्मशाला से 15 इलेक्ट्रिक बसों को आज यानी 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हरी झंडी देकर रवाना करेंगे. अब प्रदेश की सड़कों को इलेक्ट्रिक बसों से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कांगड़ा जिले के लिए 30 सीटर 15 इलेक्ट्रिक बसों की खेप पहुंचाई गई थी और शाहपुर के चंबी मैदान में अनलोड की गई इन बसों को आगे संबंधित डिपुओं को भेजा गया था. जहां उन्हें कांगड़ा जिला के एचआरटीसी खेमे में जोड़ा गया.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने की कवायद शुरू कर दी है. जिसे लेकर सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तवज्जो दे रही है, ताकि हिमाचल जल्द से जल्द ग्रीन स्टेट बनाई जा सके. यही वजह है कि इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला से की है. यही नहीं जिला कांगड़ा को मिली 30 सीट इन 15 बसों को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित होंगे इसके साथ ही साथ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो के अधिकारियों के अनुसार 20 अप्रैल सुबह 10:30 बजे आईएसबीटी धर्मशाला से इन बसों को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व विधायक सुधीर शर्मा द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा. उसके बाद यह बसें जिला के विभिन्न रूटों पर दौड़ना शुरू हो जाएंगी. साथ ही साथ इन 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी देने के उपरांत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री स्वंय इन बसों में बैठकर इनका ट्रायल करेंगे.
बसों का ट्रायल करने के लिए इन बसों को आईएसबीटी धर्मशाला से होते हुए कचहरी बस अड्डा, डिग्री कॉलेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम व शिक्षा बोर्ड से होते हुए वापस आईएसबीटी धर्मशाला पहुंचाया जाएगा. वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी संदीप कुमार ने कहा कि धर्मशाला डिपो को जो 15 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं. उनके लिए स्मार्ट सिटी धर्मशाला ने प्रदेश सरकार को अपनी ओर से फंड भी मुहैया करवाया था. जिसके चलते जिला कांगड़ा जिला को ये इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं.
ये भी पढे़ं: कांगड़ा में कूल-कूल हुआ मौसम, बर्फबारी और बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलाई राहत