कांगड़ाः लोकसभा चुनाव के साथ प्रत्याशियों की घोषणा होते ही सीएम जयराम ठाकुर भी प्रचार अभियान में जुट गए हैं. कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी चुने गए किशन कपूर के प्रचार अभियान की शुरुआत सीएम ने बैजनाथ विधानसभा से की.
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा चलाए गए विजय संकल्प अभियान के तहत सीएम जयराम ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि किशन कपूर को पार्टी नेतृत्व ने चुना है और अब सभी कार्यकर्ताओं को उनका साथ देना है. उन्होंने मंच से किशन कपूर को किस्सो भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि किस्सो भाई को जिताने का जिम्मा कार्यकर्ताओं का है और अब की सवा 2 लाख से अधिक मतों से किशन कपूर को जिताना है.
सीएम ने कहा कि आज देश को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है और वो नेतृत्व नरेंद्र मोदी करेंगे. कांग्रेस को भी लपेटे में लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी मित्र कह रहे थे कि 2014 का चुनाव भाजपा मोदी लहर के कारण जीती थी, लेकिन अब की बार भाजपा कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि अब की बार लहर नहीं कहर है, 2019 में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस समय मुंबई हमला हुआ था उस समय कांग्रेस की सरकार ने क्या किया था. अब जब उरी हमला हुआ तो प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पाकिस्तान के घर मे घुस कर मारने की इजाजत दी और नतीजा सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में सामने आया. अब सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए तो एयरफोर्स ने पाकिस्तान कि जमीन पर चल रहे आतंकी कैंप को तबाह कर दिया. विंग कमांडर पकड़ा गया, लेकिन पाकिस्तान को उसे कुछ ही घंटो बाद रिहा करना पड़ा.
ऐसा करने की हिम्मत सिर्फ मोदी सरकार में थी, कांग्रेस होती तो ऐसा कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कांग्रेसी सबूत मांग रहे हैं कि बताया जाए कितने आतंकवादी मारे. उन्होंने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है जो इस तरह से सेना का मनोबल गिराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को इसका जवाब जरूर देगी. वहीं, उन्होंने शांता कुमार की तारीफ करते हए कहा कि शांता कुमार ने राजनीति में लंबा सफर तय करते हुए जनता की सेवा की है और उनके प्रयासों से ही आज भाजपा घर घर मे पहुंची है.