शिमला: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगड़ा जिला के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को गग्गल हवाई अड्डे पर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर, विधायक विशाल नेहरिया, अरुण मेहरा, रीता देवी, अर्जुन सिंह, होशियार सिंह, मुल्कराज प्रेमी, रवि धीमान, पूर्व विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री का गग्गल से धर्मशाला जाते समय रास्ते में भी लोगों ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए धर्मशाला स्थित परिधि गृह के ‘जन संवाद हाॅल’ का उद्घाटन किया.
धर्मशाला पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से कांगड़ा में लंबे समय के बाद आना हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है विकास कार्य जारी रहे और समय समय पर उनका निरीक्षण भी किया जाए. शिमला से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मामले को लकर सीएम जयराम ने कहा कि देश के हर कोने में मामले बढ़ रहे हैं और अभी तक परिस्थिति में केंद्र सरकार मदद कर रही है. स्थिति को लेकर बैठक की जा रही है और आगे की रणनीति पर भी चर्चा हो रही है.
पढ़ें: अनुराग ठाकुर का करीबी बताकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे 22 लाख
पढ़ें: तीन दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर CM जयराम, बोलेः सड़कों से ज्यादा विपक्ष की हालत खराब