ETV Bharat / state

CM जयराम ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन में विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने एक साल मचाया सिर्फ शोर - ईटीवी भारत

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कांग्रेस पर गरजे CM जयराम.

panna parmukh confrence
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 11:09 PM IST

कांगड़ा: चंबी मैदान में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में रविवार को सीएम जयराम ठाकुर अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने जहां केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की. वहीं, सम्मेलन में आये पन्ना प्रमुखों का हौसला भी बढ़ाया.

पन्ना प्रमुख सम्मेलन

मंच से सीएम जयराम ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि संगठन सरकार बनाता है सरकार संगठन नहीं बनाती. पन्ना प्रमुख के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पीएम मोदी धर्मशाला में अपना आर्शीवाद देने आए थे. वहीं, केंद्र सरकार ने हिमाचल को एक साल में साढ़े 10 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी हैं. ये पहली बार है जब केंद्र कि किसी सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए इतनी परियोजनाएं दी हैं.

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास वर्तमान में सरकार को घेरने का मुद्दा नहीं है. विधानसभा सत्रों में कांग्रेस ने केवल शोर किया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के नए पीसीसी चीफ बनने पर कांग्रेस दो गुटों में बंटी नजर आई और नए प्रदेश अध्यक्ष के ताजपोशी कार्यक्रम खूनी संघर्ष में बदल गया. बता दें कि रविवार को कांगड़ा के चंबी मैदान में पन्ना प्रमुख का चौथा सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में 40 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसमें शिरकत किया. केंद्रीय मंत्री इस दौराम हिमाचल की सात एनएच परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

undefined

कांगड़ा: चंबी मैदान में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में रविवार को सीएम जयराम ठाकुर अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने जहां केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की. वहीं, सम्मेलन में आये पन्ना प्रमुखों का हौसला भी बढ़ाया.

पन्ना प्रमुख सम्मेलन

मंच से सीएम जयराम ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि संगठन सरकार बनाता है सरकार संगठन नहीं बनाती. पन्ना प्रमुख के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पीएम मोदी धर्मशाला में अपना आर्शीवाद देने आए थे. वहीं, केंद्र सरकार ने हिमाचल को एक साल में साढ़े 10 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी हैं. ये पहली बार है जब केंद्र कि किसी सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए इतनी परियोजनाएं दी हैं.

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास वर्तमान में सरकार को घेरने का मुद्दा नहीं है. विधानसभा सत्रों में कांग्रेस ने केवल शोर किया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के नए पीसीसी चीफ बनने पर कांग्रेस दो गुटों में बंटी नजर आई और नए प्रदेश अध्यक्ष के ताजपोशी कार्यक्रम खूनी संघर्ष में बदल गया. बता दें कि रविवार को कांगड़ा के चंबी मैदान में पन्ना प्रमुख का चौथा सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में 40 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसमें शिरकत किया. केंद्रीय मंत्री इस दौराम हिमाचल की सात एनएच परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

undefined
Intro:कांगड़ा के चंबी में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में आज सीएम जयराम ठाकुर अलग ही अंदाज़ में नज़र आये। उन्होंने बातों में जहां मोदी सरकार की तारीफ की तो सम्मेलन में आये पन्ना प्रमुखों का भी होंसला बढ़ाते रहे। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कांग्रेस को भी खरी खोटी सुनाने का कोई मौका नही छोड़ा। उन्होंने कहा कि संगठन सरकार बनाता है सरकार संगठन नही बनाती। पन्ना प्रमुख जैसे कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जिनकी बदौलत विधायक चुनकर के आते हैं और सरकार बनाते है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के एक वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला आकर आशीर्वाद दिया। एक वर्ष में प्रदेश सरकार को 10000 करोड़ से अधिक धन दिया, इससे पहले ये किसी भी सरकार में नही हुआ। जयराम ठाकुर ने मंच से कांग्रेस पर भी खूब हमले बोले। जयराम ठाकुर ने कहा कि 2014 से केंद्र में भाजपा की सरकार है और उस समय प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, तब केंद्र ने प्रदेश के लिए 70 हाइवेज को सैद्धान्तिक मंजूरी थी लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इन योजनाओं को एक वर्ष तक लटकाए रखा। कांग्रेस ने इन सड़क परियोजनाओं की डीपीआर बनाने से इनकार कर दिया था।


Body:प्रदेश में जैसे ही भाजपा की सरकार बनी तब से लेकर अभी तक आधी से ज्यादा परियोजनाओं की डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रोसेस में डाल दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले एक वर्ष से सरकार के खिलाफ कुछ ढूंढ रही है लेकिन कुछ मिला नही। जब कांग्रेस को मंत्रियों, विधायकों और मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ नही मिला तो उन्होंने एक काम किया और वो था शोर करना। बजट सत्र में भी कांग्रेसियों ने अनावश्यक रूप से बाहर जाने की कोशिश की लेकिन उनका खुद का परिहास का विषय बन गया।


Conclusion:जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के अभिनंदन कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह आयोजन सिर फूटो कार्यक्रम बन गया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के सामने कहा कि प्रदेश की चारों सीटों को जीतकर देना हमारा काम है और 400 सीटें देना देश की जनता का काम है। उन्होंने सम्मेलन में आये पन्ना प्रमुखों से अभी से चुनाव के लिए अपने पोलिंग बूथ को मजबूत करने की बात कही।
विसुअल
मंच से बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर
कांग्रेस की खिंचाई करते हुए सीएम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.