धर्मशालाः सीएम जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के एक दिवसीय दौरे पर धर्मशाला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आचार संहिता शुरू होते ही उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.
धर्मशाला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि तीन प्रदेशों में चुनाव होने वाले हैं. जिनमें हरियाण, झारखंड और महाराष्ट्र शामिल हैं, इन राज्यों के साथ ही हिमाचल में उपचुनाव होने हैं. पार्टी का कार्यकर्ता ही प्रत्याशी होगा और हम उसके लिए काम करेंगे.
सीएम ने कहा कि नवंबर में होने वाली इन्वेस्टर मीट से प्रदेश में 80 हजार करोड़ निवेश का टारगेट फिक्स किया गया है.
ये भी पढे़ं -पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस