धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले नौ माह के दौरान देश की आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने इस इस आपात स्थिति का दक्षता से प्रबंधन कर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है.
पर्यटन हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य साधन है. कोरोना के कारण पर्यटन कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. हमें वर्तमान स्थिति से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि कोरोना महामारी का सामना दिशा-निर्देशों के तहत सख्ती से करना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को नगरोटा बगवां में नगर परिषद के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरोटा बगवां में आयोजित जनसभा के दौरान परस्पर दूरी के नियम की अनुपालना और फेस मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों की सराहना की. उन्होंने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान दिन-रात कड़ी मेहनत की और 2.5 लाख हिमाचलवासियों को उनके घर वापस लाया गया. घर भेजने से पूर्व उनके स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की गई. इसके अलावा विपक्ष सरकार की आलोचना करने में लगा रहा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के तहत 365 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के तहत 150 करोड़ रुपये की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. उन्होंने आर्किटेक्चर कॉलेज नगरोटा बगवां के लिए 5.5 करोड़ रुपये और राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के लिए दो करोड़ रुपये की देने की घोषणा.
सीएम ने हटवास में फ्रूट केनिंग यूनिट का आवश्यकतानुसार निर्माण और नगरोटा बगवां में सामुदायिक केंद्र का पुनर्निमाण प्रस्तावों के अध्ययन के पश्चात शहरी क्षेत्र के लोगों की जरूरत के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय जलोट को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में स्तरोन्नत करने और पशु औषधालय स्यूंड को अस्पताल में स्तरोन्नत करने और ठारू में पटवार वृत्त खोलने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां के क्षेत्र के लोगों को 213 करोड़ रुपये की 14 विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की. विभिन्न विभागों की 25 अन्य योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं. उन्होंने राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल में 4 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत वाले संयुक्त कार्यालय भवन, 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले प्रशासनिक खंड और 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले प्रशिक्षु छात्रावास, 478 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल की उठाऊ पेयजल योजना, 1 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी में नए खंड, 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन सेराथाना समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया.