धर्मशाला: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव को मंदिर में न जाने देने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज में समरसता बहुत जरूरी है. सीएए पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर किया जा रहा है. कांगड़ा एयरपोर्ट हिमाचल में ऐसा एयरपोर्ट है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं. सीएम कांगड़ा में ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंति समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ये बोल रहे थे.
डॉ. के मामले में सीएम ने कहा कि समरसता आज के आधुनिक युग में चर्चा का विषय नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बननी चाहिए. कई जगहों पर कई चीजों को समरसता की दृष्टि से करने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी बोला है कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में तय करें कि समाज के साथ सभी को चलने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं.
सीएम ने कहा कि सीएए पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर मचाया जा रहा है. देशभर में इसको लेकर विपक्ष द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं, अधिकतर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट प्रदेशभर में एकमात्र ऐसा है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं. हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने में अगर अच्छा काम हो सकता है तो वो कांगड़ा एयरपोर्ट में हो सकता है. उन्होंने कहा दुनिया हिमाचल आने को तैयार है, लेकिन हमारा एयर क्नेक्टिविटी चिंता का विषय है.
पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत के बयान पर सीएम ने कहा कि पौंग बांध किनारे हमने विस्थापितों के लिए हमने एक व्यवस्था दी थी, उस व्यवस्था को वहां जिस रूप में होना चाहिए था, उस रूप में वो नहीं हो पाई. उसमें भी कोर्ट का एक निर्णय है, जिसके तहत कई तरह की कठिनाइयां हैं. विस्थापितों के लिए मदद के रास्ते क्या हो सकते हैं, उस दिशा में काम काम करने की कोशिश कर रहे हैं.