ETV Bharat / state

मंत्री राजीव सैजल को मंदिर न जाने देने पर बोले सीएम, समाज में समरसता जरूरी - डॉ. सहजल के मामले में सीएम

डॉ. सैजल के मामले में सीएम ने कहा कि समरसता आज के आधुनिक युग में चर्चा का विषय नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बननी चाहिए. कई जगहों पर कई चीजों को समरसता की दृष्टि से करने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी बोला है कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में तय करें कि समाज के साथ सभी को चलने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं.

सीएम जयराम
CM jairam
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 11:24 PM IST

धर्मशाला: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव को मंदिर में न जाने देने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज में समरसता बहुत जरूरी है. सीएए पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर किया जा रहा है. कांगड़ा एयरपोर्ट हिमाचल में ऐसा एयरपोर्ट है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं. सीएम कांगड़ा में ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंति समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ये बोल रहे थे.

डॉ. के मामले में सीएम ने कहा कि समरसता आज के आधुनिक युग में चर्चा का विषय नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बननी चाहिए. कई जगहों पर कई चीजों को समरसता की दृष्टि से करने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी बोला है कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में तय करें कि समाज के साथ सभी को चलने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं.

वीडियो

सीएम ने कहा कि सीएए पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर मचाया जा रहा है. देशभर में इसको लेकर विपक्ष द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं, अधिकतर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट प्रदेशभर में एकमात्र ऐसा है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं. हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने में अगर अच्छा काम हो सकता है तो वो कांगड़ा एयरपोर्ट में हो सकता है. उन्होंने कहा दुनिया हिमाचल आने को तैयार है, लेकिन हमारा एयर क्नेक्टिविटी चिंता का विषय है.

पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत के बयान पर सीएम ने कहा कि पौंग बांध किनारे हमने विस्थापितों के लिए हमने एक व्यवस्था दी थी, उस व्यवस्था को वहां जिस रूप में होना चाहिए था, उस रूप में वो नहीं हो पाई. उसमें भी कोर्ट का एक निर्णय है, जिसके तहत कई तरह की कठिनाइयां हैं. विस्थापितों के लिए मदद के रास्ते क्या हो सकते हैं, उस दिशा में काम काम करने की कोशिश कर रहे हैं.

धर्मशाला: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव को मंदिर में न जाने देने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज में समरसता बहुत जरूरी है. सीएए पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर किया जा रहा है. कांगड़ा एयरपोर्ट हिमाचल में ऐसा एयरपोर्ट है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं. सीएम कांगड़ा में ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंति समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ये बोल रहे थे.

डॉ. के मामले में सीएम ने कहा कि समरसता आज के आधुनिक युग में चर्चा का विषय नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बननी चाहिए. कई जगहों पर कई चीजों को समरसता की दृष्टि से करने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी बोला है कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में तय करें कि समाज के साथ सभी को चलने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं.

वीडियो

सीएम ने कहा कि सीएए पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर मचाया जा रहा है. देशभर में इसको लेकर विपक्ष द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं, अधिकतर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट प्रदेशभर में एकमात्र ऐसा है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं. हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने में अगर अच्छा काम हो सकता है तो वो कांगड़ा एयरपोर्ट में हो सकता है. उन्होंने कहा दुनिया हिमाचल आने को तैयार है, लेकिन हमारा एयर क्नेक्टिविटी चिंता का विषय है.

पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत के बयान पर सीएम ने कहा कि पौंग बांध किनारे हमने विस्थापितों के लिए हमने एक व्यवस्था दी थी, उस व्यवस्था को वहां जिस रूप में होना चाहिए था, उस रूप में वो नहीं हो पाई. उसमें भी कोर्ट का एक निर्णय है, जिसके तहत कई तरह की कठिनाइयां हैं. विस्थापितों के लिए मदद के रास्ते क्या हो सकते हैं, उस दिशा में काम काम करने की कोशिश कर रहे हैं.

Intro:धर्मशाला- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल को मंदिर में न जाने देने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज में समरसता बहुत जरूरी है। सीएए पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर किया जा रहा है। कांगड़ा एयरपोर्ट हिमाचल में ऐसा एयरपोर्ट है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं। सीएम कांगड़ा में ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंति समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। डा. सहजल के मामले पर समरसता आज के आधुनिक युग में चर्चा का विषय ही नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बननी चाहिए। उस तरह से काम करने की जरूरत है। कई जगहों पर कई चीजों को समरसता की दृष्टि से करने की जरूरत है, मैंने विधानसभा में भी बोला है कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में तय करें कि समाज के साथ सभी को चलने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं, इसके लिए कार्य करें। सीएम ने कहा कि सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (सीएए) पर राजनीतिक मकसद के लिए शोर मचाया जा रहा है। देश भर इसको लेकर विपक्ष द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं अधिकतर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं।





Body:सीएम ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट प्रदेश भर में एकमात्र ऐसा है, जहां हम थोड़े पैसे में ज्यादा काम कर सकते हैं। हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने में अगर अच्छा काम हो सकता है तो वो कांगड़ा एयरपोर्ट है। कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होता है तो यह काम जल्दी पूरा किया जा सकता है। दुनिया हिमाचल आने को तैयार है, लेकिन हमारा एयर क्नेक्टिविटी का इश्यू चिंता का विषय है।



पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत के बयान पर सीएम ने कहा कि पौंग बांध किनारे हमने विस्थापितों के लिए हमने एक व्यवस्था दी थी, उस व्यवस्था को वहां जिस रूप में होना चाहिए था, उस रूप में वो वहां हो नहीं पाई। उसमें भी कोर्ट का एक निर्णय है, जिसके तहत कई तरह की कठिनाइयां हैं। विस्थापितों के लिए मदद के रास्ते क्या हो सकते हैं, उस दिशा में काम काम करने की कोशिश कर रहे हैं।





Conclusion:मख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा में आयोजित ब्राह्मण कल्याण परिषद के रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ब्रजेश्वरी धाम में मकर संक्रांति पर्व को जिला स्तरीय दर्जा देने की घोषणा की है। उन्होंने जिला प्रशासन को परशुराम भवन निर्माण के लिए लीज डीड की औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश भी दिए। उन्होंने ब्राह्मण कल्याण परिषद को भवन निर्माण के लिए 21 लाख का अंशदान देने की घोषणा भी की।
Last Updated : Jan 9, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.