ETV Bharat / state

CM ने की कांगड़ा में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक, मौतों की संख्या में बढ़ोतरी पर जताई चिंता - Himachal latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बुधवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में जिले में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की. जयराम ठाकुर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या भी बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री ने जिले में होम आइसोलेशन के अन्तर्गत मरीजों के लिए जिला कांगड़ा की होम आइसोलेशन किट संजीवनी का भी शुभारंभ किया.

chief-minister-jairam-thakur-reviews-corona-in-kangra
फोटो.
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:26 PM IST

धर्मशालाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बुधवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में जिले में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट गंभीर मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य संस्थानों में शिफ्ट किया जाए ताकि उन्हें उचित उपचार उपलब्ध करवाया जा सके. साथ में कहा कि सरकार ने प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता 1500 से बढ़ाकर 5000 कर दी है. राज्य सरकार की मांग पर केंद्र ने ऑक्सीजन कोटा 15 से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से ऑक्सीजन कोटा 10 मीट्रिक टन और बढ़ाने का आग्रह किया है.

स्वास्थ्य संस्थानों में बढ़ा रही ईसीयू बिस्तरों की संख्या

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या भी बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि टांडा अस्पताल के लिए 20 अतिरिक्त वेंटिलेटर और आईजीएमसीए शिमला को 25 अतिरिक्त वेंटिलेटर दिए गए हैं साथ में नागरिक अस्पताल नूरपुर में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य संस्थानों में नई नियुक्तियां करने के किए जा रहे प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ सुनिश्चित करने के लिए आउटसोर्स आधार पर लगभग 3000 कर्मचारियों की भर्ती की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में नई नियुक्तियां करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने कोविड मरीजों के शवों के प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि मृतक के परिजन शव को उनके पैतृक स्थान ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने के किए जाने चाहिए प्रयास

जयराम ठाकुर ने कहा कि होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जाने चाहिए क्योंकि कुल कोविड मरीजों में से लगभग 90 प्रतिशत होम आइसोलेशन में है. उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि जैसे विधायक, प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य और वार्ड सदस्य कोरोना मरीजों के परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में रहकर होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पैरा मेडिकल स्टाफ को भी होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य मानकों की नियमित रूप से निगरानी करनी चाहिए.

होम आइसोलेशन किट संजीवनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने जिले में होम आइसोलेशन के अन्तर्गत मरीजों के लिए जिला कांगड़ा की होम आइसोलेशन किट संजीवनी का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले हर मरीज को किट उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस किट से मरीजों को कोरोना संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी.

अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बातचीत

जयराम ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में भर्ती कोविड मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के अलावा अस्पताल में उन्हें प्रदान किए जा रहे उपचार और सेवा की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली.

मेकशिफ्ट अस्पताल परौर कार्य की ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेकशिफ्ट अस्पताल परौर के कार्य में प्रगति की जानकारी ली और कार्यान्वयन करने वाली एजेंसी को इस अस्पताल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्हें जानकारी दी गई कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल को दो से तीन दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का बड़ा खुलासा, बोला: हिमाचल के बद्दी में है नकली रेमडेसिविर की फैक्टरी

धर्मशालाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बुधवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में जिले में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट गंभीर मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य संस्थानों में शिफ्ट किया जाए ताकि उन्हें उचित उपचार उपलब्ध करवाया जा सके. साथ में कहा कि सरकार ने प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता 1500 से बढ़ाकर 5000 कर दी है. राज्य सरकार की मांग पर केंद्र ने ऑक्सीजन कोटा 15 से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से ऑक्सीजन कोटा 10 मीट्रिक टन और बढ़ाने का आग्रह किया है.

स्वास्थ्य संस्थानों में बढ़ा रही ईसीयू बिस्तरों की संख्या

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या भी बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि टांडा अस्पताल के लिए 20 अतिरिक्त वेंटिलेटर और आईजीएमसीए शिमला को 25 अतिरिक्त वेंटिलेटर दिए गए हैं साथ में नागरिक अस्पताल नूरपुर में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य संस्थानों में नई नियुक्तियां करने के किए जा रहे प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ सुनिश्चित करने के लिए आउटसोर्स आधार पर लगभग 3000 कर्मचारियों की भर्ती की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में नई नियुक्तियां करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने कोविड मरीजों के शवों के प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि मृतक के परिजन शव को उनके पैतृक स्थान ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने के किए जाने चाहिए प्रयास

जयराम ठाकुर ने कहा कि होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जाने चाहिए क्योंकि कुल कोविड मरीजों में से लगभग 90 प्रतिशत होम आइसोलेशन में है. उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि जैसे विधायक, प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य और वार्ड सदस्य कोरोना मरीजों के परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में रहकर होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पैरा मेडिकल स्टाफ को भी होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य मानकों की नियमित रूप से निगरानी करनी चाहिए.

होम आइसोलेशन किट संजीवनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने जिले में होम आइसोलेशन के अन्तर्गत मरीजों के लिए जिला कांगड़ा की होम आइसोलेशन किट संजीवनी का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले हर मरीज को किट उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस किट से मरीजों को कोरोना संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी.

अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बातचीत

जयराम ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में भर्ती कोविड मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के अलावा अस्पताल में उन्हें प्रदान किए जा रहे उपचार और सेवा की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली.

मेकशिफ्ट अस्पताल परौर कार्य की ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेकशिफ्ट अस्पताल परौर के कार्य में प्रगति की जानकारी ली और कार्यान्वयन करने वाली एजेंसी को इस अस्पताल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्हें जानकारी दी गई कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल को दो से तीन दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का बड़ा खुलासा, बोला: हिमाचल के बद्दी में है नकली रेमडेसिविर की फैक्टरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.