धर्मशाला: नगर निगम चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. धर्मशाला के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला नगर निगम के चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के वार्ड प्रभारियों और वार्ड प्रमुखों के साथ बैठक की.
बैठक को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेवारी पार्टी ने सौंपी है उसका वह निर्वहन करेंगे और पार्टी को 17 के 17 वार्ड में जीत दिलाएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि निःसंदेह यह चुनाव स्थानीय निकाय का है, इसलिए इसमें स्थानीय मुद्दे ही प्रमुख रहेंगे लेकिन फिर भी कार्यकर्ता सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाएं.
पढ़ेंः CU के लिए 740.79 करोड़ रुपए मंजूर, तीन वर्ष में पूरा होगा कामः अनुराग ठाकुर
सभी वार्ड की समस्याओं का भी रखें विवरण
जयराम ठाकुर ने सभी पार्टी पदाधिकारियों, प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी वार्ड की समस्याओं का भी विवरण रखें, ताकि चुनाव जीतने के बाद उन समस्याओं का हल किया जा सके. जयराम ठाकुर ने कहा कि 2014 से भारतीय जनता पार्टी में हर चुनाव को जीतने का क्रम जारी है और भविष्य में भी यह क्रम निरंतर चलता रहेगा. धर्मशाला नगर निगम के चुनाव में प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि कार्यकर्ता इसमें सफल रहेंगे.
बीजेपी की जीत का दावा
इस दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के किशन कपूर और कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के कारण ही भारतीय जनता पार्टी को चुनावों में भारी विजय मिल रही है. किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला में जो भी विकास हुआ है वह केवल भारतीय जनता पार्टी की देन है.
कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि लोगों का उत्साह और कार्यकर्ताओं का मनोबल स्पष्ट रूप से दिखा रहा है कि धर्मशाला नगर निगम में जीत बीजेपी प्रत्याशियों की ही होगी. इस बैठक में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने मुख्यमंत्री के धर्मशाला आगमन और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिए उनका धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?