धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का संचालन अप्रैल माह में किया जाना है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतू परीक्षकों की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए 31 मार्च तक सहमति पत्र आमंत्रित किए गए थे.
कम से कम 3 साल का अनुभव
बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इसके लिए समस्त स्कूल प्रमुख अपने अधीनस्थ कार्यरत दसवीं व जमा दो कक्षाओं के विषयों के पात्र प्रवक्ता/अध्यापक जो नियमित सेवा में कम से कम 3 साल का अनुभव रखते हों एवं कांट्रेक्ट बेसिस, पीटीए, एसएमसी सेवा शिक्षक जो कम से कम 4 वर्ष अध्यापन का अनुभव रखते हैं, ऐसे सभी शिक्षकों का डाटा बोर्ड को उपलब्ध करवाने की कृपा करें.
ऑनलाइन सहमति पत्र अपलोड कर सकते हैं
बोर्ड चेयरमैन ने स्कूल प्रमुखों से आग्रह किया है कि उक्त सूची एमएस एक्सेल फाइल में तैयार कर इसकी सॉफ्ट कॉपी को ईमेल के माध्यम से 9 अप्रैल तक बोर्ड को प्रेषित करें. पात्र अध्यापक/प्राध्यापकों को भी 9 अप्रैल तक संबंधित स्कूल की यूजर आईडी के माध्यम से संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए मुख्य/उप परीक्षक हेतू ऑनलाइन सहमति पत्र अपलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज