धर्मशाला: धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती समुदाय की केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन ने अमेरिका में पारित विधेयक को तिब्बतियों के लिए अब तक का बड़ा पुरस्कार करार दिया है. धर्मगुरु दलाईलामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित हुआ है जिससे उम्मीद जगी है कि तिब्बत में तिब्बत की वन संपदा, संस्कृति और तिब्बती समुदाय के अधिकारों को मजबूती मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय दबाव से तिब्बत में तिब्बत की वन संपदा की रक्षा चीन से हो सकेगी.
तिब्बत का चीन को स्पष्ट संदेश
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रेस सचिव तेंजिन जिग्मे ने जारी बयान में बताया अमेरिकी कांग्रेस ने तिब्बत और धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित किया है. वर्ष समाप्त होने से पहले यह चीन के लिए स्पष्ट संदेश है. संयुक्त राज्य की सीनेट ने पहले तिब्बती नीति 2020 का समर्थन अधिनियम (टीपीएसए) पारित किया.
टीपीएसए तिब्बती के हर पहलू को संबोधित करता है. लोगों के मौलिक अधिकार जिनमें मानव अधिकार, पर्यावरण अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता और शामिल हैं तिब्बती लोकतंत्र में निर्वासन. यह तिब्बत के अंदर और बाहर तिब्बतियों को मजबूत करता है.
देशभक्त शहीदों को श्रद्धांजलि
निर्वासित तिब्बतियों के प्रधानमंत्री डाॅ. लोबसांग सांग्ये सहित यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस और सीनेट के अधिकांश नेताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस समर्थन को तिब्बत के हजारों देशभक्त शहीदों को श्रद्धांजलि है. तिब्बत की वन संपदा के संरक्षण के लिए यह अधिनियम अंतराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक सहयोग का आह्वान करता है.
ये भी पढ़ेंः धर्मशाला में बीमार सास से मिले बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, दोस्त रघुवीर सिंह बाली से भी की मुलाकात