ETV Bharat / state

ससुरालियों के आंगन में महिला का शव जलाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 के खिलाफ मामला दर्ज - ग्राम पंचायत कुठेहड़

महिला के शव को उसके ससुराल के घर के बाहर जलाए जाने पर पुलिस ने करीब 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मामले में पुलिस की लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा ने डीएसपी ज्वाली और कोटला चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

dead body burn outside house
आंगन में जलाया महिला का शव
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:26 PM IST

कांगड़ा: ज्वाली में महिला के शव को उसके ससुराल के घर के बाहर जलाए जाने पर पुलिस ने करीब 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मामले में पुलिस की लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा ने डीएसपी ज्वाली और कोटला चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पुलिस ने पूरे मामले में शव जलाने वाले मायका पक्ष के लोगों समेत ग्राम पंचायत कुठेहड़ के प्रधान और उप-प्रधान समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वीडियो

पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी. लोगों का कहना था कि जब पुलिस को मालूम था कि महिला के परिजन उसके ससुराल में अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किये गए. मामले में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने मायका पक्ष के लोगों समेत प्रधान और उप-प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उपायुक्त कांगड़ा को भी अवगत करवाया गया है. वहीं, पुलिस लापरवाही के चलते डीएसपी ज्वाली और कोटला चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

बता दें कि उषा देवी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर महिला के पति ससुर और सास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

कांगड़ा: ज्वाली में महिला के शव को उसके ससुराल के घर के बाहर जलाए जाने पर पुलिस ने करीब 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मामले में पुलिस की लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा ने डीएसपी ज्वाली और कोटला चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पुलिस ने पूरे मामले में शव जलाने वाले मायका पक्ष के लोगों समेत ग्राम पंचायत कुठेहड़ के प्रधान और उप-प्रधान समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वीडियो

पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी. लोगों का कहना था कि जब पुलिस को मालूम था कि महिला के परिजन उसके ससुराल में अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किये गए. मामले में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने मायका पक्ष के लोगों समेत प्रधान और उप-प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उपायुक्त कांगड़ा को भी अवगत करवाया गया है. वहीं, पुलिस लापरवाही के चलते डीएसपी ज्वाली और कोटला चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

बता दें कि उषा देवी की हत्या के आरोप में पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर महिला के पति ससुर और सास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Intro:जवाली में महिला के शव को घर के बाहर जलाए जाने पर पुलिस ने लगभग 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर भी संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा ने डीएसपी जवाली और कोटला चौकी प्रभारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में शव जलाने वाले मायके पक्ष के लोगों सहित ग्राम पंचायत ठेहड़ के प्रधान और उपप्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Body:बता दें कि उषा देवी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। महिला का जिस समय अंतिम संस्कार किया जाना था उस समय सम्बंधित पंचायत और पुलिस से सहयोग न मिलने से गुस्साए परिजनों ने घर के बाहर ही अंतिम संस्कार कर दिया था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी। लोगों का कहना था कि जब पुलिस को मालूम था कि महिला के परिजन उसके ससुराल में अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नही किये गए। Conclusion:वहीं इस मामले में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने मायका पक्ष के लोगों सहित प्रधान और उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उपायुक्त कांगड़ा को भी अवगत करवा दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर पँचायत प्रतिनिधियों की भूमिका सामने आती है तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही डीएसपी ज्वाली और कोटला चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आने पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
विसुअल
घर के बाहर शव जलाते हुए।
बाइट
एसपी कांगड़ा
विमुक्त रंजन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.