कांगड़ा: 10वीं, 11वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए 8 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में कैंपस साक्षात्कार आयोजित करवाया जा रहा है. इसमें पथरेड़ी भिवाड़ी राजस्थान की श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड कंपनी साक्षात्कार लेगी.
टैक्नीकल ट्रेनी के तौर पर मिलेगी नौकरी
चयनित होने पर कंपनी टैक्नीकल ट्रेनी के तौर पर नौकरी देगी. वहीं आप कंपनी द्वारा प्रायोजित रुद्रपुर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रुद्रपुर से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मकैनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा भी हासिल करेंगे. चयनित उम्मीदवारों को तीन कार्यशील पारियों के साथ संचालन में तैनात किया जाएगा.
100 पद भरेगी कंपनी
उन्होंने बताया कि कंपनी 100 पद भरेगी. यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवक भाग ले सकते हैं. जिनकी आयु 18 से 23 बर्ष के बीच हैं और जिन्होंने 10वीं की परीक्षा मैथ, साइंस व इंग्लिश विषयों के साथ और 11वीं व 12वीं की परीक्षा साइंस, कमर्स व आर्ट्स स्ट्रीम से पास की हो.
ये अभ्यर्थी भी ले सकते हैं भाग
इस कैंपस साक्षात्कार में ऐसे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से किसी भी व्यवसाय में एक वर्षीय या दो वर्षीय कोर्स पास कर रखा हो. साथ ही इस कैंपस साक्षात्कार में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के वे प्रशिक्षु भी भाग ले सकते हैं. जो इस बर्ष अपने अंतिम वर्ष के एग्जाम में अपीयर हुए हैं
कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी ने बताया
कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स जैसे पिस्टन , रिंग्ज, इंजन बॉल्वस व पिन्स का निर्माण करती है. चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत परिचय के बाद चयन किया जाएगा.
कंपनी के अधिकारी शुभम ने दी जानकारी
इस संद्धर्भ में कंपनी के अधिकारी शुभम ने बताया कि युवा 2018 और 2019 में पास आउट होने चाहिए और इनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित होने पर इन्हें नीम ट्रेनी के आधार पर रखेगी. जिसकी एवज में इन्हें 11000 रुपए मासिक वजीफा और 700 रुपए अटेंडेंस रिवॉर्ड मिलेगा. इसके अलावा रियायती दर पर कैंटीन सुविधा और अन्य सभी सुविधाएं कंपनी के नियम अनुसार मिलेंगी.
ये भी पढ़ेंः- पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस