धर्मशाला: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है ताकि कोरोना महामारी को नियंत्रण किया जा सके. देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वही, प्रदेश सरकार दोबार सख्ती से नियमों का पालन करवाया जा रहा ताकि संक्रमण को रोका जा सके.
पूरी दुनिया में इस वक्त लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना महामारी को नियंत्रण किया जा सके. भारत में भी लॉकडाउन को बड़ा दिया गया है. प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश सरकार दोबार सख्ती से नियमों का पालन करवाया जा रहा. इससे कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सके और संक्रमण रोकने में कामयाबी मिले.
अगर बात की जाए इस वक्त कांगड़ा जिले की हालात की तो पिछले कल पॉजिटिव मामला आने के बाद स्थिति चिंताजनक बन गई है. लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट में भी लोग अब घरों से कम निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पर पूरी दुनिया की निगाहें, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की एक दिन में बनती हैं 2 लाख से 1 करोड़ टेबलेट्स