धर्मशाला : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ .राकेश शर्मा बबली ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में मिशन रिपीट में किसान मोर्चा अहम भूमिका निभाएगा, जिसके लिए अभी से मोर्चा मैदान में उतर गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों और कृषि संबंधी जो योजनाएं शुरू की गई हैं, उनकी जानकारी ग्रामीण स्तर पर पहुंचे, इसके लिए काम किया जाएगा.
मोर्चा के जो भी प्रहरी होंगे, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बाकायदा एक फॉर्मेट भी तैयार करके उपलब्ध करवाया जाएगा. डॉ. राकेश ने कहा कि प्रदेश में 80 फीसदी लोग कृषि और बागवानी से जुड़े हैं. केंद्र सरकार कृषि को ध्यान में रखकर ऐतिहासिक निर्णय ले रही है. आत्मनिर्भर भारत योजना में भी कृषि और किसान को प्राथमिकता दी गई है. प्रदेश में कृषि को मनरेगा से जोड़ा गया है, प्राकृतिक खेती के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि असहाय पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए काम किया गया है, लेकिन यह काम और गति पकड़े इसके लिए ये मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें :SPECIAL: प्राकृतिक खेती के तहत तैयार उत्पादों के लिए बनाई जा रही है स्पेशल मार्केटिंग पॉलिसी