ETV Bharat / state

जिला कांगड़ा में लगा लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध, इमरजेंसी में ही मिलेगा ई-पास - कोविड-19

जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से कांगड़ा में आने वाले लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा कांगड़ा के बॉर्डर पर आने वाले व्यक्ति को भी अब संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा.

Ban on entry of people coming from outside in district Kangra
जिला कांगड़ा में लगा लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध,
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:20 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बढ़ते कोविड-19 संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन ने अब बाहरी राज्यों से कांगड़ा में आने वाले लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

अब कांगड़ा में प्रवेश के लिए ई-एंट्री पास केवल परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु, आपातकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों और अन्य आवश्यक कारणों पर ही कांगड़ा में आने की ऑनलाईन अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा कांगड़ा के बॉर्डर पर आने वाले व्यक्ति को भी अब संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा.

गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में अब तक 199 कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वर्तमान में जिला कांगड़ा में कोविड-19 के एक्टिव केस 78 हैं, जबकि 120 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में 1 मरीज की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु भी हो चुकी है. हालांकि जिला कांगड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीज ठीक भी हो रहे हैं.

जिला में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ई-एंट्री पास पर रोक लगा दी गई है. अब केवल मृत्यु, स्वास्थ्य और व्यक्ति की आवश्यक परिस्थिति को देखते हुए ही बाहरी राज्यों से जिला में अंदर आने की अनुमति प्रदान की जाएगी. हालांकि इंटर स्टेट बॉर्डर पर व्यवसायिक गतिविधियों और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर जारी किए गए पास मान्य ही रहेंगे.

मामले को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के जिला में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एचपी ई-एंट्री पास पर रोक लगा दी है. अब केवल डेथ केस, मेडिकल एमरजेंसी और अन्य आवश्यक परिस्थितियों पर ही एचपी ई-पास जारी किए जाएंगे. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अन्य कारणों से जिला के बॉर्डर पर पहुंचता है तो उसको संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा.

हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 53 मामले दर्ज किए गए. 53 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 700 के पार

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बढ़ते कोविड-19 संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन ने अब बाहरी राज्यों से कांगड़ा में आने वाले लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

अब कांगड़ा में प्रवेश के लिए ई-एंट्री पास केवल परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु, आपातकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों और अन्य आवश्यक कारणों पर ही कांगड़ा में आने की ऑनलाईन अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा कांगड़ा के बॉर्डर पर आने वाले व्यक्ति को भी अब संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा.

गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में अब तक 199 कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वर्तमान में जिला कांगड़ा में कोविड-19 के एक्टिव केस 78 हैं, जबकि 120 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में 1 मरीज की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु भी हो चुकी है. हालांकि जिला कांगड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीज ठीक भी हो रहे हैं.

जिला में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ई-एंट्री पास पर रोक लगा दी गई है. अब केवल मृत्यु, स्वास्थ्य और व्यक्ति की आवश्यक परिस्थिति को देखते हुए ही बाहरी राज्यों से जिला में अंदर आने की अनुमति प्रदान की जाएगी. हालांकि इंटर स्टेट बॉर्डर पर व्यवसायिक गतिविधियों और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर जारी किए गए पास मान्य ही रहेंगे.

मामले को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के जिला में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एचपी ई-एंट्री पास पर रोक लगा दी है. अब केवल डेथ केस, मेडिकल एमरजेंसी और अन्य आवश्यक परिस्थितियों पर ही एचपी ई-पास जारी किए जाएंगे. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अन्य कारणों से जिला के बॉर्डर पर पहुंचता है तो उसको संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा.

हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 53 मामले दर्ज किए गए. 53 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 700 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.