ETV Bharat / state

Baijnath Assembly Seat Result: बैजनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल विजयी, BJP उम्मीदवार मुलख राज हारे - Baijnath Congress candidate Kishori Lal

बैजनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने जीत हासिल कर ली है. किशोरी लाल ने बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज को मात दी है. (Himachal Assembly Election Result 2022) (Kishsori Lal VS Mulakh Raj)

Baijnath Assembly Seat Result
बैजनाथ विधानसभा सीट पर मतगणना
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:33 PM IST

बैजनाथ: कांगड़ा जिले में बैजनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने जीत हासिल कल री है. यहां बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल के बीच मुख्य मुकाबला था. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल को 28579 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज 25337 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि 1086 वोट के साथ आम आदमी पार्टी के प्रमोद चंद तीसरे नंबर पर रहे. (Kishsori Lal VS Mulakh Raj) (Himachal Assembly Election Result 2022)

बैजनाथ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: बैजनाथ विधानसभा सीट भी एससी के लिए आरक्षित है. बैजनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल के बीच मुख्य मुकाबला था. यहां से 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें से कांग्रेस से किशोरी लाल, भाजपा से मुलख राज, बसपा से अजय कुमार, आम आदमी पार्टी से प्रमोद चंद, स्वाभिमान पार्टी से विशेष और गुरदास राम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में खड़े थे. (Congress and BJP candidates in Baijnath) (baijnath assembly seat result)

कौन हैं बैजनाथ से बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज: बैजनाथ विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा था. भाजपा से मुलख राज यहां से विधायक थे. वर्ष 2017 के हुए विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने मुलख राज को टिकट दिया था और इस मर्तबा भी भाजपा हाई कमान ने इन्हीं के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी डाली है. वहीं, मुलख राज ने भी चुनावों से पहले जोर शोर से अपना चुनाव प्रचार किया था. मुलख राज के पास करीब 89 लाख 56 हजार की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 27 लाख 33 हजार की देनदारी है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार मुलख राज के खिलाफ अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. इन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की है. (Baijnath BJP candidate Mulakh Raj)

कौन हैं बैजनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल: बैजनाथ में किशोरी लाल कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. इस बार मुलख राज के खिलाफ कांग्रेस ने किशोरी लाल को चुनावी मैदान में उतारा है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार किशोली लाल के खिलाफ भी अब तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. इनके पास करीब 4 करोड़ 83 लाख 63 हजार की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 5 लाख 71 हजार की देनदारी है. किशोरी लाल भी मैट्रिक तक की पढ़ाई की है.

2017 में किशोरी लाल की हुई थी हार: बैजनाथ से कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल को वर्ष 2017 के हुए विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से इन्हें टिकट दिया है. वहीं, किशोरी लाल ने भी अपने चुनाव प्रसार में पूरा जोर लगा दिया था. (Baijnath Congress candidate Kishori Lal) (Himachal Pradesh Election 2022)

बैजनाथ: कांगड़ा जिले में बैजनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने जीत हासिल कल री है. यहां बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल के बीच मुख्य मुकाबला था. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल को 28579 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज 25337 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि 1086 वोट के साथ आम आदमी पार्टी के प्रमोद चंद तीसरे नंबर पर रहे. (Kishsori Lal VS Mulakh Raj) (Himachal Assembly Election Result 2022)

बैजनाथ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: बैजनाथ विधानसभा सीट भी एससी के लिए आरक्षित है. बैजनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल के बीच मुख्य मुकाबला था. यहां से 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें से कांग्रेस से किशोरी लाल, भाजपा से मुलख राज, बसपा से अजय कुमार, आम आदमी पार्टी से प्रमोद चंद, स्वाभिमान पार्टी से विशेष और गुरदास राम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में खड़े थे. (Congress and BJP candidates in Baijnath) (baijnath assembly seat result)

कौन हैं बैजनाथ से बीजेपी प्रत्याशी मुलख राज: बैजनाथ विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा था. भाजपा से मुलख राज यहां से विधायक थे. वर्ष 2017 के हुए विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने मुलख राज को टिकट दिया था और इस मर्तबा भी भाजपा हाई कमान ने इन्हीं के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी डाली है. वहीं, मुलख राज ने भी चुनावों से पहले जोर शोर से अपना चुनाव प्रचार किया था. मुलख राज के पास करीब 89 लाख 56 हजार की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 27 लाख 33 हजार की देनदारी है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार मुलख राज के खिलाफ अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. इन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की है. (Baijnath BJP candidate Mulakh Raj)

कौन हैं बैजनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल: बैजनाथ में किशोरी लाल कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. इस बार मुलख राज के खिलाफ कांग्रेस ने किशोरी लाल को चुनावी मैदान में उतारा है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार किशोली लाल के खिलाफ भी अब तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. इनके पास करीब 4 करोड़ 83 लाख 63 हजार की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 5 लाख 71 हजार की देनदारी है. किशोरी लाल भी मैट्रिक तक की पढ़ाई की है.

2017 में किशोरी लाल की हुई थी हार: बैजनाथ से कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल को वर्ष 2017 के हुए विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से इन्हें टिकट दिया है. वहीं, किशोरी लाल ने भी अपने चुनाव प्रसार में पूरा जोर लगा दिया था. (Baijnath Congress candidate Kishori Lal) (Himachal Pradesh Election 2022)

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.