धर्मशाला: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ा हुआ है. हिमाचल में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जिला कांगड़ा में अब हालात पहले से बेहतर हैं, लेकिन कई लोग हालात सामन्य होते ही लापरवाही बरतने लगे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन सोमवार से कांगड़ा में जागरुकता अभियान शुरू कर रहा है.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला में संक्रमित मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. जिस वजह से लोग कोरोना वायरस के प्रति सजगता से काम नहीं ले रहे हैं. लोगों में सतर्कता कम नजर आ रही है. उन्होंने जिला के लोगों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अगर लोग जागरूक और सचेत रहंगे, तभी जिला कांगड़ा में कोरोना के मामलों में गिरावट संभव है. डीसी कांगड़ा ने कहा कि लोगों में कोरोना के प्रति जागरुकता बनाए रखने के लिए प्रशासन सोमवार से एक अभियान शुरू करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चंबा में 566 साक्षरता प्रेरकों को 2 साल से नहीं मिला मेहनताना, डीसी से की मुलाकात