ETV Bharat / state

धर्मशाला: नोडल युवा मण्डल का चयन के लिए 25 मई तक कर सकते हैं आवेदन

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने सूचित किया है कि नोडल क्लब योजना के तहत 2021-23 के लिए खंड स्तर पर नोडल क्लब चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. 25 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. साक्षात्कार के लिए बाद में सूचित किया जाएगा.

Nodal youth board can be selected till May 25
फोटो
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:33 PM IST

धर्मशाला : जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने सूचित किया है कि नोडल क्लब योजना के तहत 2021-23 के लिये खंड स्तर पर नोडल क्लब चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.

नोडल युवा मण्डल का चयन

नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति 2 वर्षों के अन्तराल के बाद खण्ड स्तर पर सक्रिय युवा मण्डलों में से नोडल युवा मण्डल का चयन किया जाता है व चयनित युवा मण्डल एवं योजना के अंतर्गत अनुबन्धित युवा स्वयं सेवी के माध्यम से आगामी दो वर्षों तक युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है.

15 विकास खंडों में नोडल युवा मण्डलों का चयन

उन्होंने कहा कि योजना में खण्ड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मण्डल के माध्यम से ही 35 हजार रुपए का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान और विकास खण्ड के लिए चयनित युवा स्वयं सेवी के लिए 3 हजार रुपए मासिक मानदेय का भी प्रावधान है. साथ ही कहा कि वर्ष 2021-23 की अवधि के लिए जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों में नोडल युवा मण्डलों का चयन किया जाना प्रस्तावित है.

25 मई, 2021 तक आवेदन

युवा मण्डल पिछले दो वर्षों में की गई युवा विकासात्मक गतिविधियों का पूर्ण ब्यौरा, कार्यक्रमों व गतिविधियों की रिपोर्ट के साथ 25 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के लिए बाद में सूचित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :- कुल्लू में आसमान छू रहे फलों के दाम, कैसे बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ?

धर्मशाला : जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने सूचित किया है कि नोडल क्लब योजना के तहत 2021-23 के लिये खंड स्तर पर नोडल क्लब चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.

नोडल युवा मण्डल का चयन

नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति 2 वर्षों के अन्तराल के बाद खण्ड स्तर पर सक्रिय युवा मण्डलों में से नोडल युवा मण्डल का चयन किया जाता है व चयनित युवा मण्डल एवं योजना के अंतर्गत अनुबन्धित युवा स्वयं सेवी के माध्यम से आगामी दो वर्षों तक युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है.

15 विकास खंडों में नोडल युवा मण्डलों का चयन

उन्होंने कहा कि योजना में खण्ड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मण्डल के माध्यम से ही 35 हजार रुपए का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान और विकास खण्ड के लिए चयनित युवा स्वयं सेवी के लिए 3 हजार रुपए मासिक मानदेय का भी प्रावधान है. साथ ही कहा कि वर्ष 2021-23 की अवधि के लिए जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों में नोडल युवा मण्डलों का चयन किया जाना प्रस्तावित है.

25 मई, 2021 तक आवेदन

युवा मण्डल पिछले दो वर्षों में की गई युवा विकासात्मक गतिविधियों का पूर्ण ब्यौरा, कार्यक्रमों व गतिविधियों की रिपोर्ट के साथ 25 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के लिए बाद में सूचित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :- कुल्लू में आसमान छू रहे फलों के दाम, कैसे बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.