धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में लोक संपर्क अधिकारी (पीआरओ) के एक पद के लिए 166 आवेदन आए हैं. इन आवेदनों की जांच में 92 आवेदन अपात्र पाए गए हैं, जबकि 74 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं.
अब पात्र 74 अभ्यर्थियों की सात फरवरी को लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा बीएड कॉलेज धर्मशाला में होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचना होगा.
केंद्रीय विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि लोक संपर्क अधिकारी के पद के लिए आए आवेदनों की जांच की गई है, जिसमें 74 आवेदनकर्ता पात्र पाए गए हैं. अब सात फरवरी को पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी.