धर्मशाला: पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़े निर्देश व अलर्ट जारी कर दिया गया है. कांगड़ा पुलिस ने पंंजाब से सटे इलाकों और सीमाओं पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. और प्रदेश में प्रवेश होने वाली हर गाड़ी की तलाशी की जा रही है. पुलिस विभाग के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.
अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर कांगड़ा में अलर्ट: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पंजाब में अलर्ट जारी होने के बाद कांगड़ा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा पुलिस इस बात को लेकर पूरी तरह सजग और अलर्ट पर है. उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला कांगड़ा की सभी चौकियों और थानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि इस संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए. उन्होंने कहा कि कांगड़ा पुलिस किसी भी विकट स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर चौकसी को बढ़ा दिया गया है.
वाहनों की हो रही चैकिंग: वहीं, नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि पंजाब मे अलर्ट के बाद कांगड़ा जिला में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने पंजाब से सटे सभी एरिया का निरीक्षण किया है और सीमावर्ती एरिया में चैकिंग बढ़ा दी है. पंजाब सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया गया है. सीमावर्ती बाॅडर पर हर आने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है वो चाहे हिमाचल की गाड़ी हो चाहे बाहरी राज्य की गाड़ी हो.
ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर HIMACHAL में भी अलर्ट, बॉर्डर पर पुलिस तैनात